फूलपुर की सांसद केशरी देवी पटेल ने अपनी तरफ से गरीबो असहायों को कराया भोजन
शंकरगढ़/ प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग) ग्राम पंचायत कपारी में पी पी जी सी एल चौकी प्रभारी, ग्राम प्रधान तथा बारा पावर प्लांट के संयुक्त प्रयास से कपारी ग्राम सभा को सेनीटाईज किया गया।
बारा पावर प्लांट में मौजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के माध्यम से प्रधान प्रतिनिधि राम बाबू सिंह, चौकी प्रभारी राम प्रवेश सिंह के प्रयास से टाटा ग्रुप ने कपारी , मिश्रा पुरवा, खान सेमरा आदि गांवों में सेनीटाइजर का छिड़काव कराया। बताया गया कि गांवों में यह छिड़काव लोगों को कोरोंना वाइरस से बचाएगा।
इस बीच चौकी प्रभारी द्वारा क्षेत्र के बेमरा, बेरूई ,खान सेमरा, बंधवा आदि गांवों में लाक डाउन तथा कोरोना के बारे में पर्चा बांटकर जागरूक किया क्षेत्र के गढ़वा गांव में क्षेत्राधिकारी बारा राम प्रकाश दोहरे व थानाध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय ने जरुरत मंदो को चावल, आटा, आलू तथा अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई।
नगर पंचायत शंकरगढ़ के नगर संयोजक विश्व हिन्दू परिषद सुजीत केसरवानी (सरताज) ने नगर में मास्क का वितरण किया।इसी प्रकार प्रयागराज शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल के आदेशानुसार रानीगंज में समाजसेवी सारदा तिवारी, उनके कार्यकर्ता ओमप्रकाश मिश्रा, प्रभात पटेल, सोना बाबू के नेतृत्व में गरीबों को भोजन सामग्री वितरण किया गया।
इसी क्रम में समाजसेविका सुधा गुप्ता तथा ब्यापार मंडल शंकरगढ़ के महामंत्री रतन केशरवानी ने कनक नगर में 50 किलो आटा,50 किलो चावल, दाल, आलू तथा अन्य खाद्य सामग्री वितरण किया।
कोरोना जैसी महामारी को लेकर आज लॉकडाउन में गरीबो आसहायों को आटा चावल सब्जी तेल जैसे भिभिन्न सामग्री वितरण किया गया खान सेमरा बेरुई बेमरा जैसे गांवों में मुसहर बस्ती में मुलायम सिंह यादव पूर्व छात्र नेता इविवि डॉ लाल साहब यादव सपा नेता राजाराम यादव पूर्व प्रधान सोनू तिवारी समाजसेवी मिश्रापुर गोलू यादव कमल अंकित एव समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इसी क्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष विभव नाथ भारती ने शंकरगढ़ के कपारी सपेरा बस्ती में खाद्य सामग्री का वितरण किया जिसमें मसुरिया दीन वर्मा, सुजीत केशरवानी, पटविन्दर सिंह, प्रवीन सिंह, सतीश विश्वकर्मा, अनुपम सिंह मौजूद रहे।नगर पंचायत अध्यक्ष लल्लू कनौजिया ने गरीबों को भोजन कराया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें