विधानसभा शहर पश्चिमी में भाजपा द्वारा सेक्टरों में खाद्य सामग्री पहुचने की गति को बढ़ाये :सिद्धार्थ नाथ सिंह
प्रयागराज ,(स्वतंत्र प्रयाग),देश में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है लॉकडाउन के दौरान इस महामारी से निपटने के लिए विधानसभा शहर पश्चिमी के विधायक व कैबिनेट मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के निर्देश पर जरूरतमंदों को सीधा खाद्य सामग्री मिले यह संकल्प का तेजी बढ़ता हुआ जा रहा है।
भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने कोरोना वायरस जैसी कई विपरीत परिस्थितियों में विधवा, दिव्यांग, गरीब, दिहाड़ी मजदूरों के अलावा जरूरतमंद तक मदद पहुंचाने का मसीहा बनें।
शहर पश्चिमी में खाद्य सामग्री वितरण के लिए बनाई गई 75 सेक्टर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने तेजी से बढ़ कर मानव जीवन को खुशहाल बनाने के लिए कोई भूखा न रहे,खाद्य सामग्री का वितरण आज गंगापट्टी,जमुनापट्टी, प्रीतम नगर, खुल्दाबाद ,राजरूपपुर के लूकरगंज से देव केसरवानी, अमन वलेचा,कर्बला से समीर सोनकर,बुद्ध बिहार से पवन श्रीवास्तव, कसारी मसारी से दीपक जायसवाल, राजरूपपुर से अजय राय,कालिंदीपुरम से कौशकी सिंह व रंजन शुक्ला और नीरज वर्मा,पूरामुफ्ती से
दीना नाथ कुशवाहा,बमरौली से फूल चंद साहू,झलवा से राम लोचन साहू,राम अभिलाष चौरसिया, प्रीतमनगर व सुलेमसराय से प्रेम नारायण केसरवानी,राकेश जैन,अमरजीत सिंह, पीपल गांव से ज्ञान बाबू केसरवानी,असरावल कला से राजेश सिंह पटेल, भगवतपुर से रामजी शुक्ला, मंदर मोड़ से श्रीप्रकाश तिवारी,दिलीप जायसवाल,खुल्दाबाद से गौरव गुप्ता,रवि केसरवानी,अनुज अग्रहरी, घोषी जलालपुर से
अंजनी यादव,बेनीगंज से रोहित मालवीय, अरुण दुबे,मुंडेरा से धनंजय सिंह पटेल, ट्रांसपोर्ट नगर से शिव कुमार भारतीया, हरवारा से अतुल केसरवानी,संजय कुशवाहा सहित सभी सेक्टर से आपदा के वक्त चिन्हित घर घर खाद्य सामग्री के अलावा सड़कों पर जा रहे नागरिकों को खीरा, केला आदि फल का वितरण किया।
इसके अलावा एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र में प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेकर भाजपा टीम ने बुढ़िया औरत चौपटका पुल के नीचे जाकर खीरा, केला और भोजन पैकेट व खाद्य सामग्री प्रदान किया।
मंडल अध्यक्ष कौशकी सिंह के पास किसी भी जरूरत मंद का फोन आने पर टीम पहुँच कर राहत खाद्य सामग्री भेजने का कार्य कर रही है। इस मौके पर काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री कमलेश कुमार, अधिवक्ता अजय राय,पूर्व पार्षद राजू,अखिलेश मिश्रा,शिब्बू केसरवानी,पवन श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी,संजय द्विवेदी, सुखनंदन, हिमांशु गौतम,लेखराज सिंह,अनिल कुशवाहा,शिव तिवारी, चंद्रावती तिवारी आदि ने सहभागिता दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें