कोरोना वायरस से अमेरिका पस्त एक दिन में 540 लोगो की हुई मौत, 1000 बेड बल नेवी शिप पहुंचा न्यूयार्क
न्यूयॉर्क,(स्वतंत्र प्रयाग)कोरोना वायरस के आगे सुपरपावर अमेरिका बेहद पस्त नजर आ रहा है यहां सोमवार को एक दिन में 540 लोगों की मौत हो गई जो अब तक की सबसे ज्यादा संख्या रही इस बीच सबसे बुरे हालात से गुजर रहे न्यूयॉर्क में नेवी का 1000 बेड वाला शिप भी पहुंच गया।
जिसका गवर्नर ऐंड्रू काओमो ने स्वागत किया अमेरिका में अब तक कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या 3,170 पर पहुंच चुकी है न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में लोगों ने हडसन नदी के किनारे खड़े होकर यूएस नेवी के शिप कंफर्ट को स्वागत किया।
यह एक कन्वर्टेड ऑइल टैंकर है जिसे सफेद रंग से पेंट किया गया है और बड़ा सा लाल रंग का क्रॉस बनाया गया है इसके साथ ही कई सपॉर्ट शिप्स और हेलिकॉप्टर भी आए हैं इस शिप में ऐसे मरीजों का इलाज किया जाएगा जिन्हें कोरोना वायरस नहीं है।
ताकि दूसरे अस्पताल और संसाधन वायरस के मरीजों के लिए खाली हो सकें न्यूयॉर्क सिटी के मेयर बिल डि ब्लासियो ने इस माहौल को जंग जैसे हालात बताया है गवर्नर ऐंड्रू काओमो ने इस शिप का स्वागत करते हुए ट्वीट किया है उन्होंने बताया है कि इस शिप में 1000 बेड, 1200 मेडिकल स्टाफ, 12 ऑपरेशन थिअटर, लैब, फार्मेसी है।
उन्होंने आश्वासन दिया है कि हर संभव प्रयास किया जाएगा जिससे हर जिंदगी को बचाया जा सके इससे पहले ऐंड्रू ने बताया था कि कैसे सरकार ने 30,000 वेंटिलेटर्स की जगह सिर्फ 4,000 बेड्स भेजने की बात मानी है और बिना संसाधनों को लोगों को बचाने की लड़ाई चल रही है।
अमेरिका में दुनिया में सबसे ज्यादा इन्फेक्शन हो चुके हैं अब तक कुल संक्रमित लोगों की संख्या 164,266 पहुंच चुकी है सोमवार को 540 लोगों की मौत के साथ ही अब तक 3,170 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना के कहर को देखते हुए अमेरिका के कई राज्यों ने आपातकाल घोषित कर दिया है स्कूलों और बिजनस को बंद कर दिया गया है लोगों को इस बात के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग अपनाएं और खुद को अलग-थलग कर लें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें