स्पेन कि प्रिन्सेज मारिया टेरेसा की कोरोना वायरस से हुई मौत, देश मे अब तक 5,982 की मौत
मैड्रिड,(स्वतंत्र प्रयाग)स्पेन के राजा फिलिप-IV की चचेरी बहन और बॉरबॉन-पार्मा की प्रिंसेज मारिया टेरेसा की कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मौत हो गयी 86 वर्षीय मारिया गुरुवार को ही कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं और बीते तीन दोनों से वेंटिलेटर पर थीं।
दुनिया के किसी भी शाही परिवार में कोरोना वायरस से ये पहली मौत है मारिया के भाई और प्रिंस सिक्स्तो एनरिक दे बॉरबॉन ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए अपनी बहन की मौत की जानकारी साझा की है मारिया का अंतिम संस्कार आने वाले शुक्रवार को मैड्रिड में किया जाएगा।
इस फेसबुक पोस्ट के मुताबिक मारिया की मौत पेरिस में हुई है स्पेन में कोरोना वायरस महामारी से पिछले 24 घंटों में 844 लोगों की मौत होने के बाद इस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,982 हो गई है।
हालांकि स्पेन सरकार के अधिकारियों ने बताया कि देश में कोरोना थर्ड स्टेज पार कर चुका है और जल्द ही मामलों में कमी आना शुरू हो जाएगा सरकार ने बताया कि वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 73,000 से अधिक हो गई है पूरी दुनिया में इटली के बाद स्पेन में कोरोना वायरस से सर्वाधिक मौत हुई हैं।
इटली में इस वायरस से 5,982 लोगों की मौत हो चुकी है स्पेन में रोजाना औसत 8,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन नए संक्रमण के मामलों में कमी आने के संकेत दिख रहे हैं अधिकारियों ने बताया कि लगता है कि महामारी अपने चरम पर है।
मैड्रिड सबसे बुरी तरह से प्रभावित क्षेत्र है, जहां 2,757 लोगों की मौत हो चुकी है और 21,520 लोग इससे संक्रमित है स्वास्थ्य मंत्रालय के आपात मामलों के समन्वयक फर्नांडो सिमोन ने कहा, ‘संक्रमण के नए मामलों में कमी आ रही है या इनकी संख्या कुछ हद तक स्थिर हो रही है।
उन्होंने कहा कि यह इस बात का संकेत है कि आंकड़े अपने चरम पर पहुंचने के नज़दीक है हालांकि सिमोन ने कहा कि देश में आईसीयू पर बढ़ रहा दबाव चिंता की बात है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें