छोटी काउंटी चैंपियनशिप के बजाय अगले साल पूर्ण सत्र होना चाहिए: कुक



लंदन,(स्वतंत्र प्रयाग) इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने कहा कि अगर कोरोना वायरस के कारण इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप का पूर्ण सत्र नहीं खेला जा सकता तो इसे रद्द कर देना चाहिए ग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इस महामारी के चलते सभी घरेलू टूर्नामेंट को कम से कम 28 मई तक स्थगित कर दिया है।


काउंटी चैम्पियनशिप को 12 अप्रैल से शुरू होना था, इससे चैम्पियनशिप के पहले सात राउंड तो हो ही नहीं पायेंगे पिछले सत्र में एसेक्स के साथ डिवीजन वन खिताब जीतने वाले कुक का मानना है कि संक्षिप्त सत्र से इसकी अहमियत कम हो जायेगी।


उन्होंने ‘बीबीसी रेडियो 5 लाइव’ से कहा, अगर हमें किसी भी तरह का क्रिकेट खेलना है जिसकी मैं उम्मीद करता हूं  लेकिन मैं साथ ही आशा करता हूं कि छह मैच की काउंटी चैम्पियनशिप कराने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए क्योंकि ऐसा कराने का कोई मतलब नहीं है।


कुक ने कहा,  मैं एक या दो पूर्ण टूर्नामेंट देखना चाहूंगा क्योंकि अगर आपको आयोजित करने ही हैं तो एक या दो टूर्नामेंट आयोजित कीजिये अगर काउंटी चैम्पियनशिप के लिये समय नहीं है जैसे कि आप केवल तीन या चार मैच ही खेल सकते हो तो मुझे लगता है कि इसे कराने का कोई मतलब नहीं हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा