एक महीने तक टेलीकॉम कंपनियां आउटगोइंग काल करे मुक्त: प्रियंका गांधी



नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग) देशभर मे इस वक़्त कोरोना वाइरस की महामारी फैली हुई है, पूरे देश मे इस वक़्त इससे लड़ने के लिए हर तरह के प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं लॉक डाउन जैसी स्थिति होने की वजह से हर ओर खाने पीने को भी गरीब, मजदूर, परेशान होकर भटक रहे हैं, ऐसे मे हर तरह से लोग एक दूसरे का साथ देने का प्रयास कर रहे हैं।


वहीं कॉंग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक महीने की आउटगोइंग कॉल की सुविधा मुफ्त देने के लिए सभी कपनियों को पत्र लिखा है, जिससे गरीब मजदूर और दुर्बल आय वर्ग के लोगों की उनके परिवार से बातचीत होती रहे, जो सिर्फ मजदूरी के लिए परिवार से दूर रह रहे हैं, उनको लेकर प्रियंका गांधी ने चिंता जताई है, उन्होने ऐसे सभी गरीब को ध्यान मे रखकर टेलीकॉम कंपनियों को पत्र भेजकर आउट गोइंग काल्स को मुफ्त करने की बात कही।



आपको बताते चलें की  लॉकडाउन की वजह से हर तरफ कर्फ़्यू लगाया गया है, जिससे सभी प्रकार की दुकानें और कामकाज बंद हैं, इससे मजदूरी पर ही जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए दो वक़्त की भोजन की व्यवस्था भी बहुत महंगी हो चुकी है, ऐसे मे वो फोन रिचार्ज कैसे कराएंगे। यही कारण है कि प्रियंका गांधी ने इस दौरान मजदूर और दुर्बल वर्ग को अपने परिजनों से बात करने के मुफ्त कॉल का प्रस्ताव भेजा है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा