जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शहर का भ्रमण कर लॉक डाउन की ली जानकारी


 


प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग),प्रयागराज जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी एवम पुलिस अधीक्षक अनिरुद्ध पंकज पूरे शहर का भृमण कर लॉकडाउन की स्थिति देखी,आवश्यक सामग्री की उपलब्धता की स्थिति और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है कि नही आदि का निरीक्षण किया।


जिलाधिकारी ने बक्शीबाँध,एलनगंज,मजारचौराहा,होते हुए कैंट एरिया,शिवकुटी थाना,गोविंदपुर ,तेलियरगंज रसूलाबाद, कमलानगर,म्योराबद मम्फोर्डगंज,बेली रोड़, राजापुर,व हीरा हलवाई एवम अन्य क्षेत्रों का भृमण करते हुए सड़क पर नजर आने वाले लोगो से कारण पूछते हुए उन्हें बेवजह घर से बाहर न निकलने के लिए कहा।


मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से लॉक डाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओ व पास वालो को छोड़कर किसी को भी बेवजह बाहर न निकलने दिया जाय।
भृमण के दौरान जिलाधिकारी ने देखा कि कुछ लड़के बैग के साथ जाते हुए दिखे ।


उन्होंने पुलिसकर्मियों से इन लड़को को कुंदन गेस्ट हाउस में ठहरने का निर्देश दिया।भृमण के दौरान जिलाधिकारी ने देखा कि कही कही दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही किया जा रहा है ।
लोग लापरवाही के साथ समान की खरीदारी कर रहे है।


उन्होंने मौजूद पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया कि ऐसे लोगो से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाय यदि इसके बाद भी सुधार नही होता है तो दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाय।जिलाधिकारी ने दुकानदारों से डोर टू डोर सप्लाई के बारे में भी जानकारी ली ,उन्होंने दुकानदारों से थोक में बेचे जाने वाली वस्तुओं के बारे में भी जानकारी ली।


उन्होंने कहा कि यदि कोई दुकानदार तय कीमत से अधिक मूल्य पर सामान बेचते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ नियम के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कई जगहो पर रुककर किराना दुकानदारों से आवश्यक वस्तुओ की उपलब्धता के बारे मे जानकारी ली और कहा कि थोक सप्लाई आपको मिल रही है कि नही।


अगर आपको समान लाने व ले जाने में कोई दिक्कत आ रही है तो आपकी दिक्कत को हल किया जाएगा।भृमण के दौरान अपनी घर के छतों पर खड़े लोगो से उनकी दिक्कतों के बारे में पूछा,उन्होंने पूछा कि आप लोगो को खाने पीने व जरूरत की चीजें आप लोगो को मिल रही है कि नही।


यदि किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो कंट्रोल रुम फ़ोन करके अपनी दिक्कत को या शिकायत को बता सकते है।
भृमण के दौरान जिलाधिकारी ने देखा कि एक आदमी अपने बच्चे को गोद मे लेकर जा रहा है  तो उससे उन्होंने घर से बाहर निकलने का कारण पूछा तो आदमी ने बताया कि बच्चे की तबियत खराब है और मैं उसे डॉक्टर को दिखाने के लिए ले जा रहा हु।


जिलाधिकारी ने उस आदमी को सांत्वना देते हुए कहा कि यदि लॉक डाउन के दैरान आपको किसी भी प्रकार की मदद की जरूरत हो तो मदद के लिए कंट्रोल रूम में संपर्क करे आपकी हरसंभव मदद की जाएगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में