तीन महीने पहले ड्राइवर गया था नेपाल ,लौटा यूपी के आजमगढ़ से मध्यप्रदेश तुरंत नही हो सकी जांच

 



जबलपुर,(स्वतंत्र प्रयाग)जिले के चेरीताल वार्ड, राजीव नगर इलाके में अचानक उस समय सनसनी फैल गई  जब भंडारी पटेल नाम के एक युवक की नेपाल से वापसी की जानकारी क्षेत्रवासियों को मिली  प्राप्त जानकारी अनुसार भंडारी पटैल पिता स्व  द्वारका प्रसाद पटैल निवासी चेरीताल, भैंसासुर मंदिर वाली गली, उम लगभग 35 वर्ष, विगत कुछ वर्षों से नेपाल में ड्राइविंग करना बताया गया।


पड़ोसियों ने बताया कि भंडारी पटैल आज ही जबलपुर अपने घर आया है उक्त मामले की पड़ताल करते हुए हमने भंडारी पटैल से फोन पर बात की, उसने बताया कि हां यह सच है कि मैं ड्राइविंग के सिलसिले में नेपाल आना-जाना करता था पर मैं नेपाल 2-3 महीने पहले गया था।


वर्तमान में एल्युमीनियम से भरी हुई गाड़ी लेकर मैं आजमगढ़, उत्तरप्रदेश से आया हूं भंडारी ने बताया कि वह सुबह 7-8 के बीच मेडिकल कॉलेज जांच हेतु पहुंचा  जहां उससे सभी आवश्यक जानकारी दर्ज कराकर, पर्ची काटकर कल दिनांक 29 मार्च 2020 को सुबह 10-11 बजे टैस्ट के लिए बुलाया गया।



और भंडारी को घर भेज दिया गया उक्त मामले में सवाल यह उठता है कि दूसरे राज्य से लौटा व्यक्ति जब सुबह जांच के लिए पहुंचा तो तत्काल प्रभाव से जांच क्यों नहीं की गई इस प्रकार की अनदेखी से राजीव नगर इलाके और भंडारी के पड़ोसी डरे सहमें नजर आ रहे हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में