इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ऋचा सिंह सहित चार लोगों के खिलाफ कर्नलगंज पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग),प्रयागराज की कर्नलगंज पुलिस ने रविवार को अफवाह फैलाने के आरोप में इलाहाबाद विश्विद्यालय की पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ऋचा सिंह समेत चार अन्य लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इनके के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन तथा आईटी एक्ट की धारा लगाई गई है,इनके ऊपर आरोप है कि इनके मैसेज के कारण बस अड्डे पर लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई थी।
पुलिस ने बताया कि ऋचा सिंह,अखिलेश औऱ अदनान के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है।
इन पर आरोप है कि शनिवार को फेसबुक और दूसरी सोशल मीडिया साइट पर लिखा था कि रविवार सुबह 6 बजे से आजमगढ़ तथा अन्य जिलों के लिए बस मिलना शुरू हो जाएगी,इसके बाद छात्र औऱ अन्य लोग सिविल लाइन बस पर पहुँचने लगे जिससे भीड़ इकट्ठा हो गयी।
लॉकडाउन की वजह से शहर में फंसे लोग अपने घर जाना चाहते थे।
शनिवार रात्रि को जब मामला पुलिस के जानकारी में आया तो मीडिया सेल के माध्यम से इसका खंडन किया गया,
लेकिन रविवार सुबह लोगो की भीड़ बस अड्डे पर इकट्ठा हो गई,लॉकडाउन में बाहर न निकलने की बजाय लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई, पुलिस अधिकारियों के आदेश पर कर्नलगंज पुलिस ने इन चारों के खिलाफ कार्यवाई की ।
बताया जा रहा था कि जिन लोगो ने फेसबुक पर पोस्ट किया था सॉरी बोलने के बाद पोस्ट डिलीट को डिलीट भी कर दिया था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें