कुलभूषण जाधव प्रकरण में ICJ ने विएना संधि के उल्लंघन पर पाक को लगाईं फटकार

राष्ट्रीय खबरनई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग): कुलभूषण जाधव के मामले में इंटरनैशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) ने पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने साफ कहा है कि कुलभूषण जाधव से बर्ताव को लेकर पाकिस्तान ने विएना संधि का उल्लंघन किया है। संयुक्त राष्ट्र महासभा में आईसीजे के प्रेजिडेंट जज अब्दुलकावी यूसुफ ने 17 जुलाई को जारी किए गए आदेश को लेकर कहा, 'केस में पाया गया है कि पाकिस्तान ने विएना संधि के आर्टिकल 36 का उल्लंघन किया है और इस मामले में उन्होंने जरूरी कदम नहीं उठाए।'


193 देशों की सदस्यता वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा में यूसुफ ने कहा कि पाकिस्तान ने विएना संधि में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, जिसमें कंसुलर ऐक्सेस पर रोक की बात हो। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने कुलभूषण को जासूसी के आरोपों में गिरफ्तार किया है, लेकिन विएना संधि के आर्टिकल 36 में ऐसा जासूसी के मामलों में अलग से किसी प्रावधान का जिक्र नहीं है।
बता दें कि 17 जुलाई को मामले की सुनवाई करते हुए आईसीजे ने पाकिस्तानी अदालत के कुलभूषण को फांसी की सजा दिए जाने के फैसले पर रोक लगा दी थी। इसके साथ-साथ उसे जाधव तक भारत को कंसुलर ऐक्सेस देने का आदेश दिया था। पाकिस्तान की ओर से कुलभूषण जाधव को कंसुलर ऐक्सेस न दिए जाने की शिकायत करते हुए भारत ने आईसीजे में कहा था कि यह 1963 की विएना संधि का उल्लंघन है। मामले की सुनवाई करते हुए जज यूसुफ की अगुवाई वाली बेंच ने पाक को कंसुलर ऐक्सेस देने और फांसी की सजा पर रोक लगाने का आदेश दिया था। यही नहीं कोर्ट ने पाकिस्तान को सजा की समीक्षा करने का भी आदेश दिया था।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में