ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी जीत श्रीलंका की बड़ी हार, इस गेंदबाज ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

खेल खबर


 एडिलेड (स्वतंत्र प्रयाग) आस्ट्रेलिया:-श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में करारी हार का सामना करना पड़ा है। रविवार को एडिलेड में खेले गए पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 134 रन से करारी शिकस्त दी। 


ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम नौ विकेट खोकर 99 रन ही बना सकी और मैच हार गई।


इस मैच वॉर्नर ने 56 गेंदों में 10 चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 100 रन की शतकीय पारी खेली।


ऑस्ट्रेलिया की यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत है, जबकि श्रीलंका की यह सबसे बड़ी हार है। रनों के मामले में चौथी बार ऐसा है कि श्रीलंका को इतने बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा है, जो अपनेआप में एक बड़ा रिकॉर्ड है। टी-20 क्रिकेट के इतिहास में ये रनों के मामलों में आठवां सबसे बड़ा अंतर है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में