भाई दूज पर चल रहे रंगारंग कार्यक्रम में हो रही हर्ष फायरिंग को पुलिस ने रोका

जालौन (स्वतंत्र प्रयाग)भाई दूज की रात कैलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक जगह  बिना परमिशन के नाच गाना  कार्यक्रम में अवैध फायरिंग को  थानाध्यक्ष कैलिया द्वारा रोका गया  कार्यक्रम के दौरान पुलिस और जनता में हुई तू तू मैं मैं।
थाना अध्य्क्ष कैलिया ने बताया कि कार्यक्रम करवाने वाले से पूछताछ की तो पता चला कि कोई परमिशन नहीं थी । उसके बाद पुलिस ने डीजे वालों से पूछा कि इसकी परमिशन है या नहीं है डीजे वालों ने  कोई जबाब नहीं दिया ।तो पुलिस ने  सारा सामान अपने कब्जे में लेकर थाने भिजवाया ।


और कहा है कि परमिशन ना लेने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



 मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष महेश दुबे ने  कार्रवाई की बताया है कि  ये कार्यक्रम बिना परमिशन के  चल रहा था जिसकी सूचना पुलिस को मिली कि यहाँ नाच गाना  एवं हर्ष (अवैध) फायरिंग  हो रही है इसलिए इस कार्यक्रम को  थानाध्यक्ष कैलिया द्वारा रोका गया है । उक्त लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उचित कार्यवाही की जाएगी।।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में