पीएम मोदी को बम से उड़ाने की दी धमकी, आतंकियों वाली जैकेट भी दिखाई :-रबी पीरजादा
राष्ट्रीय खबर
कराची (स्वतंत्र प्रयाग): लाहौर कश्मीर से जुड़े अनुच्छेद 370 को रद्द करने के चलते पाकिस्तानी पॉप सिंगर रबी पीरजादा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब आत्मघाती हमले की धमकी दी है। इससे पहले उसने भारतीय प्रधानमंत्री पर सांपों को छोडऩे की बात कही थी। पीरजादा ने कश्मीर मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चेताते हुए ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उसे आत्मघाती जैकेट पहने हुए देखा जा सकता है। इसके कैप्शन में उसने लिखा, हैश टैग मोदी हिटलर मैं बस यह चाहती हूं। हैश टैग कश्मीर की बेटी। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला। कई यूजर्स ने लाहौर की इस सिंगर को प्लेटफॉर्म पर गैर-जिम्मेदाराना हरकत करने और दुनिया में पाकिस्तान की गलत छवि पेश करने को लेकर फटकार लगाई। ट्विटर पर लोग राबी पीरजादा की ड्रेस पर चुटकियां ले रहे हैं। भारत के एक यूजर ने लिखा है कि राबी खुद को कराची फैशन वीक के लिए तैयार कर रही है।
पिछले महीने ही पीरजादा ने कुछ सांपों और मगरमच्छों के साथ अपनी 15 सेकेंड की एक क्लिप ट्विटर पर पोस्ट की थी, जिसमें उसने कश्मीर को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के ऊपर उन्हें छोडऩे की धमकी दी थी।
सभी देशवाशियो को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें