दीपोत्सव त्यौहार को देखते हुए लालापुर थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने किया निरीक्षण,पुलिस की पैनी नजर
प्रयागराज ब्यूरो
प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) बारा: - लालापुर वासियों को दीपावली पर्व पर सुरक्षा का अहसास करवाने के उद्देश्य से सायं लालापुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने पैदल गश्त किया। इस दौरान संतोष कुमार सिंह ने पटाखे न जलाने व सुरक्षित व स्वच्छ दीपावली मनाने की भी अपील की। मालूम हो कि तीन दिन बाद दीपावली पर्व है। धनतेरस के मौके पर बाजारों में खरीदारी के लिए आने वाले लोगों को सुरक्षा का अहसास करवाने के लिए लालापुर थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने लालापुर थाना क्षेत्र में पैदल मार्च किए एवं क्षेत्रवासियों को सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी।
थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बच्चों से भी सुरक्षित तरीके से पटाखे जलाने की अपील की। इस दौरान थाना प्रभारी ने बाजार में पॉलिथीन के क्रय-विक्रय पर भी नजर रखी साथ ही नागरिकों को अपने आसपास स्वच्छता रखने के लिए प्रेरित किया। लालापुर पुलिस का पैदल मार्च देखकर क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें