हिमाचल प्रदेश सरकार ने दीपावली पर रोडवेज कर्मियों को दिया तोहफा

प्रदेशिक खबर


शिमला (स्वतंत्र प्रयाग): हिमाचल सरकार ने दीपावली के अवसर पर राज्य पथ परिवहन निगम कर्मचारियों के वर्षों से लम्बित पड़े वित्तीय लाभ जारी कर दिए हैं और लगभग 50 करोड़ रुपये के लाभ जारी किए गए हैं। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि निगम के सभी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को  बढ़ाकर 144 प्रतिशत करने साथ ही मंहगाई राहत भत्ते के रूप में 8.66 करोड़ रुपये सभी कर्मचारियों का बकाया आदेश एचआरटीसी प्रबंधन ने जारी किए हैं। 
 
नई पेंशन योजना के अन्तर्गत आने वाले कर्मचारियों को चार करोड़ रुपये की बकाया राशि का भुगतान नकद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अन्य कर्मचारियों के महंगाई राहत भत्ते की बकाया राशि का 50 प्रतिशत भुगतान नकद किया जाएगा, जबकि शेष 50 प्रतिशत जीपीएफ खाते में जमा किया जाएगा। चालकों एवं परिचालकों के लम्बित पड़े रात्रि एवं अतिरिक्त समय भत्ते के भुगतान के लिए 30 करोड़ रुपये अगले दस दिनों में जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।


4.50 करोड़ रुपये की राशि पहले ही जारी की जा चुकी है। नियमित एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों के चिकित्सा बिलों के भुगतान के लिए निगम प्रबंधन को तीन करोड़ रुपये जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।


मंत्री ने कहा कि वित्तीय संकट से जूझ रहे निगम ने कुशल प्रबन्धन और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा प्रदान की गई विशेष वित्तीय राहत से इस वर्ष कर्मचारियों को दिवाली के अवसर पर वित्तीय लाभ के रूप में तोहफा दिया है।


उन्होंने कहा कि विगत 22 माह में निगम ने सेवारत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को लगभग 165 करोड़ रुपये के वित्तीय लाभ प्रदान किए गए हैं। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को प्रतिमाह पेंशन देना भी सुनिश्चित किया गया है।



उन्होंने कहा कि नियमित कर्मचारियों के मंहगाई राहत भत्ते में 6 प्रतिशत की वृद्धि और 8 प्रतिशत अंतरिम राहत भत्ता स्वीकृत किया गया है। जनजातीय भत्ता 300 रुपये से बढ़ाकर 450 रुपये जबकि शीतकालीन भत्ता 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये किया गया है। सेवानिवृत्त कर्मचारियों के मंहगाई राहत भत्ते में 27 प्रतिशत की वृद्धि की गई, जिसे 113 से 140 प्रतिशत कर दिया गया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में