फडणवीस बोले-पूरे 5 साल मैं ही रहूंगा सीएम ,बीजेपी -शिवसेना में तकरार बढीं

राष्ट्रीय खबर


 



 


मुंबई (स्वतंत्र प्रयाग): महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर गठबंधन सहयोगी बीजेपी और शिवसेना के बीच तकरार बढ़ती जा रही है। एक तरफ मतगणना वाले दिन से ही जहां शिवसेना लगातार 50:50 फॉर्म्युले पर अड़ी हुई है, वहीं बीजेपी ने अब दो टूक कह दिया है कि किसी भी हालत में मुख्यमंत्री का पद शेयर नहीं किया जाएगा। 
इस बारे में बात करते हुए महाराष्ट्र के निवर्तमान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि हमारे पार्टी अध्यक्ष (अमित शाह) ने इस बात की पुष्टि की है कि शिवसेना को सीएम पद देने को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि अब तक कोई भी फॉर्म्युला तय नहीं हुआ है। फड़नवीस ने साफ तौर पर कहा, 'मैं आश्वस्त कर सकता हूं कि बीजेपी की अगुआई वाली सरकार ही बनेगी।
शिवसेना लगातार बीजेपी पर तंज कसते हुए दबाव बनाने की कोशिश कर रही है। निर्दलीयों को लुभाने की कोशिशें भी जारी हैं। कल महाराष्ट्र बीजेपी ने अपने विधायकों की बैठक बुलाई है, जिसमें विधानसभा में पार्टी का नेता चुना जाएगा। अपने सहयोगी पर दबाव बनाने के लिए कल ही बीजेपी सरकार बनाने का दावा भी पेश कर सकती है। उधर, शिवसेना के शीर्ष नेतृत्व के साथ सरकार बनाने में आ रही अड़चनों को दूर करने पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बात कर सकते हैं। बता दें कि 8 नवंबर तक राज्य में नई सरकार का गठन होना अनिवार्य है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा