पानी व एथनॉल से चलने वाला इंजन , खत्म होगी पेट्रोल-डीजल की टेंशन 

बिज़नेस खबर


 



 


नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग): इलेक्ट्रिक गाड़ियों को दुनियाभर में बढ़ावा देने की कोशिशों के बीच इजरायल के इंजीनियरों ने नया करिश्मा कर दिखाया है। उन्होंने एक खास इंजन प्रोटोटाइप बनाया है, जो एथनॉल के साथ पानी से चलता है। यानी यह इंजन गाड़ी चलाने के लिए पेट्रोल-डीजल की टेंशन को खत्म कर सकता है। खास बात यह है कि इस इंजन से चलने वाली गाड़ी कम प्रदूषण करेगी और माइलेज भी ज्यादा मिलेगा।इस इंजन प्रोटोटाइप को MayMaan Research LLC नाम की कंपनी ने डिवेलप किया है। यह एक पारंपरिक पिस्टन इंजन है, जो 70 पर्सेंट पानी और 30 पर्सेंट एथनॉल या किसी अन्य प्रकार के ऐल्कॉहॉल के कॉम्बिनेशन पर चलता है। इस इंजन के लिए डीजल या पेट्रोल की कोई जरूरत नहीं है, यानी पेट्रोल-डीजल की जरूरत पूरी तरह खत्म हो जाती है।


कंपनी का कहना है कि इससे भी खास बात यह है कि किसी भी कार के इंजन में साधारण मॉडिफिकेशन करके इसे पानी-एथनॉल से चलने वाला बनाया जा सकता है। इससे न सिर्फ पेट्रोल-डीजल पर होने वाला खर्च बचेगा, बल्कि पलूशन भी बहुत कम होगा। मेमान रिसर्च ने चार प्रोटोटाइप बनाए हैं, जिनमें एक पूरी तरह फंक्शनल कार, एक पावर जेनरेटर और दो अन्य प्रकार के इंजन शामिल हैं। ये इंजन पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ अच्छी मात्रा में टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा