विभिन्न आयु वर्गो हेतु चयन ट्रायल 15 अगस्त को
करारी,कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग):उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में वर्ष 2021-22 हेतु विभिन्न आयु वर्गो के चयन प्रक्रिया 15 अगस्त को डॉ. रिजवी पीजी कॉलेज करारी के क्रिकेट ग्राउंड में प्रातः 11 बजे होगा। इस चयन प्रक्रिया में वही खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं, जिन्होंने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का रजिस्ट्रेशन करा रखा हैं।
कौशाम्बी क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव कर्रार हुसैन ने बताया कि यूपीसीए ने कौशाम्बी जिले के खिलाड़ियों के लिए 15 अगस्त को डॉ. रिज़वी पीजी कॉलेज के क्रिकेट ग्राउंड में सुबह 11 बजे का समय सुनिश्चित किया है। उन्होंने बताया कि अंडर-19, अंडर-23, अंडर-25, एवं सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों का ट्रायल चयन प्रक्रिया होनी है।
जिसमे यूपीसीए में रजिस्टर्ड खिलाड़ी ही प्रतिभाग कर सकेंगे। रजिस्टर खिलाड़ी सुबह 11 बजे समस्त मूल प्रमाण पत्रों और किट के साथ रिजवी कॉलेज ग्राउंड पर उपस्थित हो। इस चयन प्रक्रिया के दौरान सभी खिलाड़ी कोविड-19 प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें