आवारा कुत्तों के काटने से सौ के लगभग भेड़े मरी, कुछ घायल
नैनी, प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): कोतवाली नैनी के अरैल क्षेत्र के देवरख गांव मे एक बाउंड्री में लगभग 200 भेड़े थी। शुक्रवार की रात को कुछ आवारा कुत्ते बाउंड्री के अंदर घुस कर भेड़ो पर हमलावर हो काटखाया जिससे सौ डेढ़ सौ के लगभग भेड़े मर गई।
भेड़ पालक पंचू लाल के अनुसार जब वह रात मे खाना खाने के लिए घर चला गया उसी वक्त तीन आवारा कुत्ते भेड़ों पर हमला कर दिया जिससे इतनी संख्या में भेड़ मर गई तथा कुछ घायल भी हैं। बताया जाता है कि गांव के ही भेड़ पालकों विजय शंकर, कल्लू, अमरचंद, अशोक, पंचू लाल, एवं साधु सहित 6 लोगों की भेड़े उस बाउंड्री के अंदर रखी गई थी।
भेड़ पालक जब शनिवार को सुबह बाउंड्री मे देखा तो उनके होश उड़ गये। इतनी संख्या में भेड़ों की मरने की जानकारी मिलते ही करछना तहसील प्रशासन के साथ ही नैनी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है।
अब इतनी संख्या में मृत भेड़ों को दफनाने को लेकर समस्या है, क्योंकि इस समय गंगा में आई बाढ़ के कारण पूरा परेड जलमग्न है और मृत भेड़ों के निस्तारण में थोड़ी भी असावधानी गंभीर बिमारियों को जन्म दे सकती हैं। फिलहाल भेड़ पालको के इस नुकसान की भरपाई हेतु शासन प्रशासन क्या कर सकता है, इस पर चर्चाएं हो रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें