मोती लाल नेहरू डिग्री कालेज कौंधियारा में मनाई गई पूर्व विधायक स्व रमाकांत मिश्र की 88वी जयंती,

जमुनापार, प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): कौंधियारा स्थित मोती लाल नेहरू डिग्री कॉलेज में पूर्व विधायक स्व0 रमाकांत मिश्र की 88वीं जयन्ती शुक्रवार को मनायी गई। कार्यक्रम में सरीक हुए उनके कनिष्ठ पुत्र व भाजपा नेता राजेन्द्र मिश्र- बबुआन ने स्व0मिश्र को समाज का सच्चा हितैषी बताया।उन्होंने कहा कि बारा क्षेत्र के आवाम को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने तथा सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए वह जीवनपर्यंत संघर्षरत रहे।

अतिथियों का स्वागत करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ0मणि शंकर द्विवेदी ने पूर्व विधायक के शैक्षिक उन्नयन हेतु किये गए प्रयासों पर प्रकाश डाला।डॉ0द्विवेदी ने कहा कि आजादी के बाद क्षेत्र के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए बेसिक से लेकर उच्च स्तर तक की शिक्षण संस्थानों की स्थापना उनके जीवन का महत्वपूर्ण सोपान है।

समाजसेवी नागेंद्र पाण्डेय ने स्व0मिश्र को विकासपुरुष की संज्ञा दी।श्री पाण्डेय ने बताया कि समाज के समग्र विकास का खाका उनके मस्तिष्क में सदैव बना रहता था।

कार्यक्रम का संचालन डॉ0 अखिलेश द्विवेदी तथा आभार ज्ञापन डॉ0 विक्रम शुक्ल ने किया। इस अवसर पर डॉ0बालकृष्ण शुक्ल, डॉ0 अनिल कोरी, शेषमणि पाण्डेय, पी के तिवारी ,शिवशंकर पाण्डेय ,राकेश यादव, जे के श्रीवास्तव ,संजय पाल, वेद प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ0 जी पी गुप्त ,डॉ0 बबली द्विवेदी ,एस पी गिरि दीपा शुक्ला, योगेंद्र मिश्रआदि लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में