सीएचसी चायल में अव्यवस्था को लेकर गरजे किसान, सौंपा ज्ञापन
अस्पताल में सुविधाएं बढाने को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन
चायल,कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग):दस सालों बाद शुरू हुई सीएचसी चायल में अभी तक सुविधाएं बहाल नहीं कि गईं है। अस्प्ताल में अल्ट्रासाउंड और एक्सरे मशीन नहीं है। इसके साथ ही अस्पताल परिसर में आने जाने के लिए सुलभ रास्ता और पार्किंग की व्यवस्था नहीं है।
इसको लेकर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने अस्पताल का घेराव कर प्रदर्शन किया। नाराज किसानों ने व्यवस्थाओं की बहाली के लिए नायब तहसीलदार दीक्षा पांडेय को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
किसानो ने मांग किया कि पूरा अस्पताल गंदगी से पटा है। मिट्टी की पुराई नहीं होने से अस्पताल में पानी भरा हुआ है। इसके साथ ही कोसानों ने नीबी शाना गांव में बाबा भीमराव अंबेडकर के नाम से आरक्षित जमीन पर अवैध कब्जा कर पंचायत भवन के निर्माण को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए उस जमीन से अवैध कब्जा हटाने की मांग किया।
किसानों ने चार अन्य छोटी छोटी समस्याओं के निस्तारण के लिए अपनी मांग रखी। इस दौरान प्रमुख रूप से ननकू लाल शर्मा, बिंदेश्वरी प्रसाद, बड़े लाल यादव, नत्थू लाल, मानसिंह, लवकुश, प्रेम नारायण, मूलचन्द्र आदि किसान मौजूद रहे।
विकास मिश्रा
ब्यूरो हेड कौशाम्बी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें