लगातार तीन दिन बैंक बंदी से मुरादाबाद के सरकारी बैंकों लगभग 4 अरब का लेन देन बाधित


मुरादाबाद,(स्वतंत्र प्रयाग) बैंक कर्मचारी वेतन बढ़ोतरी के लिये पहले कई बार हड़ताल कर चुके। इस बार फिर 31/01/2020 व 01/02/2020 को हड़ताल करने का फैसला जिसके बाद दिनांक 02/02/2020 को रविवार होने से लगातार 3 दिन तक बैंक बन्द होने से महानगर व जिले भर के व्यापार मे भारी नुक्सान होगा।
 


आज से यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर सरकारी बैंकों के कर्मचारियों की दो दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी गई जिससे जिले  लगातार तीन दिन बैंक होने से करीब दो सौ से ज़्यादा बैंक शाखाओं पर ताला पड़ा रहा।


निजी बैंक और सभी ग्रामीण बैंक खुले रहे लेकिन हड़ताल की वजह से क्लीयरिंग का कार्य बाधित होने से 400 करोड़ रुपये का लेनदेन अटक गया। सरकारी बैंकों में शनिवार को भी हड़ताल रहेगी। अगले दिन रविवार है। अब बैंक सोमवार को ही खुलेंगे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा