इंकम टैक्स विभाग की टीमों ने 13 स्थानों पर की रेड, एक हजार करोड़ से अधिक की विदेशी संपत्ति का पर्दाफाश


नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग) आयकर विभाग ने एक समूह के दिल्ली एनसीआर स्थित 13 परिसरों पर छापेमारी कर एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की विदेशी संपत्ति का पर्दाफाश किया है। विभाग ने शुक्रवार को यहाँ बताया कि यह समूह विदेश में भी एक होटल का संचालन कर रहा है और घरेलू स्तर पर यह प्रसिद्ध होटल ब्रांड है।


जाँच के दौरान एक हजार करोड़ रुपये की विदेशी संपत्ति के साथ ही घरेलू स्तर पर 35 करोड़ रुपये की कर चोरी का भी पता चला है। विदेशी संपत्ति में ब्रिटेन में एक होटल, ब्रिटेन और संयुक्त अरब अमीरात में अचल संपत्ति, विदेशी बैंकों में जमा राशि आदि शामिल है। जाँच अभी जारी है।


जाँच के दौरान अब तक 24.93 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति जब्त की गई है जिसमें 71.5 लाख रुपये नकद, 23 करोड़ रुपये के आभूषण और 1.2 करोड़ रुपये मूल्य की महंगी घड़ियाँ शामिल हैं। जांच के दौरान समूह द्वारा बड़े पैमाने पर कालाधन जमा करने का भी पता चला है। साल 1990 के दशक में ट्रस्ट के रूप में ग्रुप ने काम शुरू किया था।


विभाग ने एक अन्य मामले में तमिलनाडु में शैक्षिक संस्थान संचालित करने वाले एक समूह के 64 ठिकानों पर भी छापेमारी की है जिसमें 532 करोड़ रुपये की अघोषित आय को समूह ने स्वीकार किया है।


छापेमारी के दौरान दो करोड़ रुपये भी जब्त किये गये हैं। समूह चेन्नई और मदुरै में कई स्कूलों और कॉलेजों का संचालन कर रहा है। विभाग ने ट्रस्ट के कार्यालय, ट्रस्टियों के आवासों और प्रमुख कर्मचारियों के यहाँ छापेमारी की कार्रवाई की है। जाँच अभी जारी है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा