पुलिस कमिश्नर लखनऊ सुजीत पांडेय ने कि बड़ी कारवाही

 
लखनऊ,( स्वतंत्र प्रयाग) लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने बड़ी कारवाही करते हुए ड्यूटी के दौरान निर्धारित वर्दी न धारण करने तथा कार्य में शिथिलता बरतने के आरोप में थाना हजरतगंज के एस आई सत्येंद्र त्रिपाठी को लाइन हाजिर कर दिया।


वही दूसरी ओर हेड कांस्टेबिल ट्रैफिक पुलिस रामचरण उमराव यातायात लाइन को लाइन हाजिर कर दिया साथ ही कांस्टेबिल राहुल कुमार थाना हजरतगंज को लाइन हाजिर कर दिया।


तथा मोहित कुमार सोनी थाना हजरतगंज को 15 दिन की पी डी दे दिया तथा पुलिस कमिश्नर लखनऊ ने चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी कृत्य व लापरवाही छम्य नही होगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा