सिविल डिफेन्स के स्वयसेवको का कोरोना की कराई गई जांच: दुकानजी


 


प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग)कोरोना जैसे महामारी मे लोगों के सहयोग मे चाहे वो शासन प्रशासन के साथ साथ हो या बाहर से आये हुये प्रवासी हो सभी के सहयोग मे दिन रात सिविल डिफेन्स के नियन्त्रक जिलाधिकारी , उपनियन्त्रक ओमकार शर्मा, चीफ वार्डेन अनिल गुप्ता , ए डी सी राकेश तिवारी सभी के आदेशानुसार सभी स्वंयसेवक अपनी-अपनी जिम्मेदारी से डियूटी निभाते आ रहे है जिसमें स्वयसेवको को कोई भी जिम्मेदारी दी जाती उसे वो बाखुबी निभाते है।


ऐसी कोरोना जैसे महामारी मे स्वयंसेवकों के घर के अभिवावक मना करते नही जाना डियूटी देने कुछ हो गया तो लेकिन स्वयसेवक सिविल डिफेन्स कि सेवा मे कोई कोर कसर नहीं छोड़ते सेवा भाव मे गेस्ट हाउस में ठहरे प्रवासी ट्रेन से आने वाले प्रवासी दूर दराज से पैदल चले आ रहे प्रवासी सभी के सेवा मे लगे रहते उनके मन में सिर्फ सेवा भाव ही रहती शासन प्रशासन भी उनके सेवा भाव को देख कर जो कार्य कोई नहीं कर पाता।


उसे सिविल डिफेन्स के उपर छोड़ दिया जाता की वो कर लेंगे वही सिविल डिफेन्स के अधिकारी गण भी घूम घूम कर निरिक्षण करते रहते उन्हें भी सावधानियाँ बरतने के लिये कहते उनका हौसला अफजाई करते दिन रात घूम घूम कर लोगों को जागरूक करतें इसी को देखते हुये आज दारागंज स्वास्थ्य केन्द्र मे डा0अनिल ने सिविलि डिफेन्स पोस्ट 10 के स्वयसेवक जी फील्ड में रहते उनका कोरोना जांच कराया जिससे वे भी समाज की सेवा स्वस्थ रह कर करते रहे उनके जाच को देख कर जो जाच कराने से डरते है।


उनमे भी जांच करानेी की प्रेरणा जागी वही सिविल डिफेन्स के ब्रांड एम्बेसडर पोस्ट वारडेन राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी ने अपनी जांच कराने के बाद लोगों को जांच के साथ साथ ईस महामारी बिमारीसे बचने के लिये सबसे जरूरी है कहा सोसल डिस्टेसिग, मुँह में मास्क लगाना, और 20 से 25 सेकेन्ड तक हाथ धोये जो जरूरी है।


अब ईस बिमारी से बचने का एकमात्र ईलाज सासन प्रसासन डाक्टर के कहने के अनुसार सिर्फ़ सावधानी बहुत जरूरी जो अब हमे आपको ईसको गम्भीरता से लेना पढेगा तभी हम आप ईस महामारी मे कोरोना से बच सकते है ईसके अलावा स्वच्छता पर भी विषेश ध्यान रखना पढेगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा