दो बाइकों में आमने सामने जोरदार टक्कर बाल बाल बचे दोनों चालक

 


 बारा/प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग) तहसील बारा के समीप रिंगवा के पेट्रोल पंप के पास दो बाइकों का आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी।


 जिसमें दोनों चालक को गंभीर चोटें आई है दोनों बाइकों में एक अपाचे 180cc वह दूसरी बाइक सुपर स्प्लेंडर थी।


 अपाचे गाड़ी में सवार गोलू पटेल पुत्र स्वर्गीय सुभाष पटेल सचिन ढाबा से अपने निज निवास बारा खास के लिए जा रहा था उसी समय संदीप कुशवाहा पुत्र रामसूरत मौर्या वी एन आर सीड्स में वी डि यो के पद पर है।


 जिनका मूल निवास लालू डीह थाना नवाबगंज है जो शंकरगढ़ से जसरा की ओर जा रहे थे, अचानक सचिन ढाबा के पास दोनों गाड़ी आमने-सामने जा टकराई जिससे दोनों लोगों को गंभीर चोटें आ गई।


मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने घरवालों को सूचित किया और पुलिस प्रशासन को भी सूचित किया जिसमें गोलू पुत्र स्वर्गीय सुभाष को रस्तोगी नर्सिंग होम मैं उपचार के लिए ले जाया गया और संदीप पुत्र राम सूरत को बीआरएस हॉस्पिटल में एडमिट किया गया।


 पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना बारा के एसआई अजय सिंह ने दोनों बाइकों को थाने उठा ले गए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा