T-20 विश्व कप को लेकर बोले अकरम, कहा सही वक्त का इंतज़ार करे आईसीसी


कराची,(स्वतंत्र प्रयाग), पाकिस्तान के पूर्व कप्तान व महान क्रिकेटर वसीम अकरम दर्शको के बिना t-20 विश्व कप के पक्ष में नही है। उनका मानना है कि कोरोना वायरस महामारी पर काबू पाने के बाद आईसीसी को इस टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए सही समय का इंतजार करना चाहिए। ऐसी अटकले है कि कोरोना महामारी के कारण जारी यात्रा प्रतिबंधों के चलते ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर नवंबर में होने वाला टुर्नामेंट स्थगित किया जा सकता है।


वसीम अकरम ने एक न्यूज चैनल के इंटरव्यू में कहा कि निजी तौर पर मुझे ये सही नही लगता।


दर्शको के बिना विश्व कप कैसे हो सकता है।


उन्होंने कहा विश्व कप का मतलब है दर्शको से स्टेडियम खचा खच भरा होना चाहिए, दुनिया भर से दर्शक अपनी टीमो के समर्थक के लिए आते है, ये सब माहौल की बात है और दर्शको के बिना क्या माहौल बनेगा।


अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद t-20 विश्व कप को लेकर 10 जून को फैसला लेगी। अकरम ने कहा मेरा मानना है कि आईसीसी को सही समय का इंतजार करना चाहिए, एक बार इस महामारी पर काबू आ जाये और यात्रा की पाबंदिया हट जाए तो विश्व कप अच्छे से होगा।


गेंद पर लार के इस्तेमाल के रोक को लेकर उन्होंने कहा कि आईसीसी को इसका समाधान जल्द ही निकलना होगा। उन्होंने कहा तेज गेंदबाजो को लार के इस्तेमाल पर रोक पसंद नही आएगी। पसीने से वह बात नही आ पाती, ज्यादा पसीने से गेंद गीली हो जाएंगी है।


आईसीसी को इसका त्वरित समाधान निकालना होगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में