जल्द मिलेगी ऊबड़ खाबड़ सड़कों से निजात, बनेगी शंकरगढ़ से नौढिया उपरहार रोड़, साथ में बनेंगी बारा विधानसभा की तमाम खराब पड़ी सड़के - दिनेश तिवारी

 


 


शंकरगढ़/प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग), वैसे तो सड़क का रोना हमेशा से हर सरकार से रहा है l लेकिन वर्तमान प्रदेश सरकार की कार्ययोजना में सड़क सुधार पर ज्यादा जोर दिया गया l काफी हद तक सड़कों को सुधारा गया और आगे भी निर्माण कार्य जारी रहेगा।


नगर की पटहट रोड की समस्या से जहां राहगीर परेशान है वहीं नगरवासी भी अजीज आ चुके हैं ।कई बार बाजार के लोगों नें जिम्मेदारी के पद पर बैठे महानुभावों को पत्राचार के माध्यम से अवगत भी कराया,नतीज़ा सिफर रहा l


जिसको संज्ञान में रखते हुये पूर्व जिला मीडिया प्रभारी, दिनेश तिवारी नें ज़िले की सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी,विधायक बारा डॉ अजय कुमार को क्षेत्र की ऊबड़ खाबड़ रोड़, सड़क की परेशानियों को प्रमुखता से रख सुझाव दिये और इनके निर्माण कार्य के लिये स्वीकृति प्रदान करवाया l जिस वज़ह से अब जल्द ही 16 किमी मध्य प्रदेश के चंदपुर तक रोड़ का निर्माण कार्य होगा, लोंगों को समस्या से निजात मिलेगी।इसी क्रम में विकास खण्ड शंकरगढ़ की 39 और सड़के भी बनाई जायेंगी।


 दिनेश तिवारी नें बताया कि प्रयागराज सांसद  रीता बहुगुणा जोशी जी एवं विधायक बारा डॉ अजय कुमार के अनुमोदन से शासन नें स्वीकृति प्रदान किया है l जो पीडब्लूडी द्वारा निर्माणकार्य योजनाओं के अंतर्गत जल्द करेंगें l जो अगले पांच सालों में बारा विधानसभा की सभी सड़कें निर्मित की जायेंगी l


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में