पुलवामा में शहीद हुये कानपुर देहात के दो जवानों के परिजनों को दी गयी 22-22 लाख की धनराशि


लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग)उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य की घोषणा के क्रम में आज कानपुर देहात के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुये दो जवानों के आश्रितों को 22-22 लाख की धनराशि जिलाधिकारी कानपुर देहात द्वारा प्रदान की गयी। 


यह धनराशि लोक निर्माण विभाग व सेतु निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अपने एक दिन के वेतन से एकत्रित की गयी थी।


कानपुर देहात जनपद के डेरापुर तहसील के ग्राम रैगवां निवासी शहीद श्यामबाबू की पत्नी श्रीमती रूबी देवी को 11 लाख व उनकी माता श्रीमती कैलाशी को 11 लाख की धनराशि प्रदान की गयी, इसीतरह डेरापुर तहसील के ही वार्ड नं0-1 अम्बेडकर नगर डेरापुर निवासी शहीद रोहित कुमार यादव की पत्नी श्रीमती वैष्णवी यादव को 11 लाख व उनकी माता श्रीमती विमला देवी को 11 लाख की धनराशि प्रदान की गयी।


 


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा