बाँदा में अवैध खनन पर प्रशासन की टेढ़ी नजर , बालू से लदे 62 ट्रक तथा 12 ट्रेक्टर किये सीज


 


बांदा,(स्वतंत्र प्रयाग) जनपद में अवैध खनन और ओवर लोडिंग को रोके जाने को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की टीम संयुक्त रुप से अभियान चला रही ​है इसके तहत बालू से लदे 62 ट्रक और 12 ट्रैक्टर पकड़े गए उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले में चलने वाला ये अब तक का सबसे बड़ा अभियान है, जिसमे इतनी बड़ी संख्या में अवैध खनन पर माल ज़ब्त किया गया है।


जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने बताया कि अवैध खनन व ओवर लोडिंग को रोके जाने के लिए प्रवर्तन कार्य निरन्तर चलता रहेगा इसके पहले जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से अधिक की निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा की व सम्बन्धित को निर्देश दिए कि कार्य पूर्ण करने की उनकी अवधि पूर्ण हो चुकी है और अभी तक कार्य पूर्ण नहीं किया गया है वह अपना स्पष्टीकरण दें और जो भवन पूर्ण हो गए हैं, उन्हें हस्तगत करने की कार्रवाई की जाये।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में