हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी तमंचे के साथ गिरफ्तार 


लालापुर/प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग) अपराध एवम अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान (ऑपरेशन पाताल व ऑपरेशन बाज) में दिए गए निर्देशो के क्रम में बुधवार को थानाध्यक्ष लालापुर संतोष कुमार सिंह ने मुखबिर खास की सूचना पर मुकदमा अपराध संख्या 61/20 धारा 307/323/504/506 आईपीसी का वांछित हत्या का प्रयास करने वाला अभियुक्त को 01 अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई।


लालापुर पुलिस मुखबिर से सूचना मिली कि उपरोक्त मुकदमे का वंचित अभियुक्त मानपुर तिराहे पर कही जाने के फिराक में खड़ा है, यदि जल्दी किया तो पकड़ा जा सकता है।


मुखबिर की सूचना को संज्ञान में लेते हुए लालापुर पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान से जितेंद्र कुमार आदिवासी पुत्र संतलाल आदिवासी निवासी जगदीशपुर,थाना लालापुर को गिरफ्तार कर लिया तथा जमा तलासी में 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा