मेरठ में नोडल अधिकारी ने अस्पतालों का किया निरीक्षण


 


मेरठ,(स्वतंत्र प्रयाग)जनपद के नोडल अधिकारी पवन कुमार ने सोमवार को सुभारती मेडिकल कॉलेज, श्रीराम आयुर्वेदिक कॉलेज और एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया सुभारती कॉलेज में नोडल अधिकारी ने जिलाधिकारी व चिकित्सकों के साथ बैठक की उन्होंने वहां भर्ती मरीजों से वीडियो कॉल के माध्यम से वार्ता की तथा उनका हालचाल जाना व उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की।


 


सुभारती मेडिकल काॅलेज का निरीक्षण करते हुए नोडल अधिकारी पवन कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी का इलाज करा रहे व्यक्तियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो उनको अच्छी गुणवत्ता का भोजन उपलब्ध हो मरीजों के तीमारदारों को मरीजों की स्थिति के बारे में समय-समय पर आवश्यक रूप से अवगत कराया जाए।


 


अस्पताल में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की जाए नोडल अधिकारी ने भर्ती मरीज योगिंदर से वीडियो कॉल के माध्यम से बात की उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की निर्बाध आपूर्ति की जाए श्रीराम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि अगर किसी मरीज को रेफर किया जाता है तो उसकी संपूर्ण डिटेल के साथ ही उसको रेफर किया जाए।


 


जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने बताया कि छत्रपति शिवाजी सुभारती अस्पताल में 53 मरीज भर्ती हैं तथा श्रीराम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में 75 मरीज भर्ती हैं श्रीराम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में 100 बेड की क्षमता है मेडिकल कॉलेज द्वारा फैसिलिटी उपलब्ध कराई गई है तथा डॉक्टर व स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाया गया है।


नोडल अधिकारी ने इसके बाद एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया और वहां के मरीजों का वीडियो कॉलिंग से हालचाल पूछा इस मौके पर मेडिकल काॅलेज के प्रिंसिपल डॉ0 एसके गर्ग, डॉ0 टीवीएस आर्य, उप जिलाधिकारी सदर अंकित खंडेलवाल, सुभारती अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जेपी सिंह, श्रीराम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के डॉ मनीष चंद्र, पीडी डीआरडीए भानु प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में