जुलाई व अगस्त में कोरोना पॉजिटिव केसों की संभावना पीक पर पहुंचने की आशंका ,मचा सकता है कहर
जेनेवा/नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज): वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) से दुनिया भर में अब तक 75.02 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 4.21 लाख से अधिक लोगों की इस जानलेवा विषाणु के कारण मौत हो चुकी है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से दुनिया भर में अब तक 75,02,278 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 4,21,032 लोगों की मौत हो चुकी है। इस वायरस से संक्रमित 34 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं।
भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 10,956 नये मामले दर्ज किये गये हैं और अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,97,535 हो गई है। वहीं इस दौरान 396 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 8498 हो गई है। देश में इस समय कोरोना के 1,41,842 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1,47,194 लोग इस महामारी से निजात पाने में कामयाब हुए हैं।
वही कोरोना के कहर के बीच एक महत्वपूर्ण विश्लेषण सामने आ रहा है। दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल के वाइस चेयरमैन डॉ. एसपी बायोत्रा के मुताबिक कोरोना का कर्व हाल-फिलहाल फ्लैट होता नहीं दिख रहा है।
उन्होंने कहा, 'जुलाई के मध्य में या अगस्त में देश में कोरोना के मामले पीक पर पहुंच सकते हैं। मुझे नहीं लगता है कि अगले साल की पहली तिमाही से पहले वैक्सीन आएगी। चिंता की बात यह है कि अभी से देश में कई राज्य सरकारों की स्वास्थ्य व्यवस्था का दम फूलने लगा है, जब देश में कोरोना के मामले पीक पर होंगे तो क्या स्थिति होगी।
कोरोना के बढ़ते कहर से बचाव के लिए कई सरकारों ने कड़े फैसले लेने शुरू कर दिए हैं। जैसे कि पंजाब सरकार ने वीरवार को ही आदेश जारी कर कहा था कि शनिवार-रविवार को सख्त लॉकडाऊन लगेगा। बेवजह घर से निकलने पर पाबंदी रहेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें