जिलाधिकारी ने थाना मऊ में समाधान दिवस के अवसर पर सुनी जनता की समस्यायें
जनता को त्वरित न्याय मिलना चाहिए: डीएम
मऊ,चित्रकूट:(स्वतंत्र प्रयाग): जिलाधिकारी चित्रकूट शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में थाना मऊ में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया । जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम थाना दिवस पर समाधान रजिस्टर देखे एवं निर्देश दिए कि जो काम पेंडिंग है उसका निस्तारण जल्द से जल्द कराया जाय। इसके उपरांत महिला जन सुनवाई रजिस्टर को देखा।
थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । उन्होंने राजस्व से सम्बन्धित प्रकरणों में पुलिस एवं राजस्व टीम के सहयोग से निस्तारण कराने हेतु निर्देश दिये। लेखपालों से कहा कि ईमानदारी से काम करो।
धर्म क्या कहता है आप की आत्मा को संतुष्टि मिल जाएगी, लेकिन उसकी आत्मा से पूछो जिसकी जमीन जाएगी। उन्होंने कहा कि कब तक डर के बैठोगे इमानदारी से कार्य करो। पैमाइश कराके कार्य शुचिता पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि लटकाने की प्रवृत्ति ठीक नहीं है। इसका निस्तारण जल्द से जल्द कराएं।
थाना समाधान दिवस में उप जिला अधिकारी मऊ नवदीप शुक्ला प्रभारी निरीक्षक थाना मऊ गुलाब त्रिपाठी , तहसीलदार मऊ शशिकांत मणि, कानूनगो एवं राजस्व/विभाग के अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
उत्तम शुक्ला
ब्यूरो हेड चित्रकूट
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें