वार्न के साथ सचिन खेलते थे चूहे बिल्ली का खेल: ब्रेट ली 



नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग) आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंजबाज ब्रेट ली ने कहा है कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पूर्व लेग स्पिनर शेन वार्न के साथ चूहे-बिल्ली का खेल खेला करते थे  एक स्पोर्ट्स चैनल के शो पर ली ने कहा कि सचिन वार्न के खिलाफ बल्लेबाजी करने में काफी सहज थे।


ली ने कहा, “सचिन, वार्न के खिलाफ कदमों का इस्तेमाल करते थे और उन्हें छोटी गेंदें फेंकने पर मजबूर करते थे  कई बार वह बैकफुट पर धैर्य के साथ इंतजार करते थे और फिर शानदार शॉट्स खेलते थे ” ली ने कहा, “यह इसी तरह था कि सचिन, वार्न के साथ चूहे बिल्ली का खेल खेल रहे हों ज्यादा बल्लेबाज वार्न के साथ इस तरह का खेल नहीं खेल पाते थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा