पूरे देश मे कोरोना से 33255 कोरोना संक्रमित , इसमे 8324 हुए ठीक , 1074 लोगो की हुई मौत
नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग) देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढती जा रही है देश में मरीजों की संख्या 33050 तक पहुंच गई है 8325 लोग अब तक ठीक हो गए हैं इसके बाद 23651 एक्टिव केस हैं मृतकों की संख्या 1074 तक पहुंच गई है देश में 24 घंटे के अंदर 1778 नए केस सामने आए है और 67 लोगों की मौत हो गई है।
देश के महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है यहां बीमारों की संख्या 10 हजार के करीब पहुंच गई है बुधवार से अब तक 597 नए मामले सामने आए हैं मुंबई में कल से अब तक कोरोना से 26 मौतें हुई हैं बीमारों की तादाद 6 हजार 644 तक पहुंच गई है गुजरात में बीमारों की संख्या 4 हजार पार कर गई है।
कल से अब तक 308 नए मामले सामने आए हैं, 16 लोगों ने जान गंवाई सबसे ज्यादा 597 संक्रमित महाराष्ट्र में मिले इसके बाद गुजरात में 308, मध्यप्रदेश में 173 और दिल्ली में 125 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई राहत की बात ये है कि मरीज उतनी तेजी से ठीक भी हो रहे हैं।
बुधवार को देश में संक्रमण के 1702 मामले सामने आए, जबकि 690 मरीज ठीक होकर घर गए यह दूसरा मौका था जब एक दिन में अस्पताल से इतने ज्यादा कोरोना मरीजों की छुट्टी हुई इससे पहले 21 अप्रैल को 703 संक्रमित ठीक हुए थे ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 33 हजार 50 संक्रमित हैं इनमें से 23 हजार 651 का इलाज चल रहा है, 8324 ठीक हुए हैं और 1074 की मौत हुई है केंद्रीय गृह मंत्रालय में बुधवार शाम कोरोना के हालात पर रिव्यू मीटिंग हुई इसके बाद मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “पान मसाला और च्यूइंगम के उत्पादन और बिक्री पर अगले आदेश तक पूरी तरह रोक लगा दी गई है।
लॉकडाउन से काफी फायदा मिला और स्थिति सुधरी यह लाभ जारी रहे लिहाजा, 3 मई तक गाइडलाइंस के पालन पर पैनी नजर रखी जाएगी नए दिशा-निर्देश 4 मई से लागू होंगे इनमें कई जिलों को राहत दी जा सकती है इस बारे में जानकारी कुछ दिनों में दी जाएगी ”। कोरोनावायरस का संक्रमण देश के 26 राज्यों में फैला है।
6 केंद्र शासित प्रदेश भी इसकी चपेट में हैं. इनमें दिल्ली, चंडीगढ़, अंडमान-निकोबार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पुडुचेरी शामिल हैं. मध्यप्रदेश में संक्रमित की संख्या 2560 हो गई है, यहां बुधवार को 175 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई अकेले इंदौर में ही 104 मरीज मिले इसके बाद भोपाल में 25, खंडवा में 10, खरगोन में 9, धार और जबलपुर में 8-8, उज्जैन में 4, रायसेन में 2, जबकि होशंगाबाद, देवास और आगर मालवा में 1-1 मरीज मिला।
उत्तरप्रदेश में संक्रमित की संख्या 2134 हो गई है, यहां बुधवार को 81 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि 5 संक्रमितों की मौत हुई राज्य में कुल संक्रमितों में 1053 जमाती और उनके संपर्क में आए लोग हैं 510 संक्रमित ठीक हो चुके हैं 39 की मौत हुई है संक्रमण राज्य के 75 में से 60 जिलों में फैल चुका है।
महाराष्ट्र में संक्रमित की संख्या 9915 हो गई है, राज्य में बुधवार को 32 संक्रमितों की मौत हुई 597 नए मामले सामने आए धारावी में नए संक्रमितों की संख्या इसी दौरान 14 रही माहिम में 3 नए मामलों की पुष्टि हुई बीएमसी के एक इंस्पेक्टर मधुकर हरयान की संक्रमण से मौत हो गई।
राजस्थान में संक्रमित की संख्या 2393 हो गई है, यहां बुधवार को 29 नए मामले आए इनमें से अजमेर में 11, जयपुर में 8, चितौड़गढ़ में 5, जबकि उदयपुर, बांसवाड़ा, धौलपुर, कोटा और जोधपुर में 1-1 मरीज मिला. राज्य में मंगलवार को 102 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई बिहार में संक्रमित की संख्या 392 हो गई है, यहां बुधवार को संक्रमण के 37 मामले सामने आए।
इनमें से बक्सर में 14, पश्चिमी चंपारण में 5, दरभंगा में 4, पटना और रोहतास में 3-3, भोजपुर और बेगूसराय में 2-2, जबकि औरंगाबाद, वैशाली, सीतामढ़ी और मधेपुरा में 1-1 मरीज मिला दिल्ली में संक्रमित की संख्या 3314 हो गई है, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि आजादपुर सब्जी मंडी के 11 व्यापारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है हालांकि, वे मंडी में सीधे किसी के संपर्क में नहीं थे जैन ने यह भी कहा कि नई गाइडलाइन के तहत अब मामूली लक्षण वाले संक्रमितों को घर पर ही 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन किया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें