बमरौली पावर हाउस के  अभियंता तथा कर्मचारियो को माला पहनाकर किया गया सम्मानित


प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग)बमरौली पावर हाउस एसडीओ गुप्ता एवं जेई फूल सिंह साथ ही पावर हाउस के लाइनमैन व कर्मचारियों को सैनिटाइजर युक्त माला पहनाकर पार्षद अनिल कुशवाहा ने भाजपा टीम के साथ सम्मानित किया।


लॉकडाउन के दौरान बिजली विभाग के कर्मचारी व लाइनमैन महान कोरोना योद्धाओं के रूप में विधुत सप्लाई अनवरत जारी करने में अहम भूमिका निभा रहे है।
कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह की प्रेरणा से भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कोरोना जंग के बीच गरीब, असहाय व जरूरत मंद की मदद में सेवा दे रहा है।
         
 माला प्रमुखरूप से रॉबिन साहू,सतीश प्रजापति, पवन गुप्ता, मनोज केसरी,अनिता राज,कविराज, आदित्य तिवारी,हिमांशु गौतम आदि लोगों ने पहनाकर सम्मानित किया।
        
 महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी की अगुवाई में भाजपा नेता प्रेम नारायण केसरवानी,मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी,प्रदीप केसरवानी (सीबू),आंनद सिंह ने पूड़ी सब्ज़ी कंधईपुर,अबूबकरपुर,सुलेमसराय मछली बाजार के सामने और जुग्गी झोपड़ी,चौपटका फ्लाई ओवर के नीचे वितरित किया।
     
  उत्तर प्रदेश सरकार के यूपी राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ नीता साहू ने चकनिरातुल,चौपटका में गरीब,विधवा एवं जरूरत मंद को खाद्य सामग्री वितरित कर बच्चों के हाथों की सफाई नियमित करने एवं सोशल डिस्टेंसिग रखने के लिए जागरूक किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा