जरूरतमंदों तक नही पहुच रही खाद्यान्न सामग्री, लोगो ने अधिकारियो से लगाई गुहार

 



शंकरगढ़/प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग),  शंकरगढ़ क्षेत्र के कपारी गांव को हॉटस्पॉट  घोषित किये लगभग पांच दिन हो चुके हैं। परंतु आसपास  के प्रभावित गांव में नहीं पहुंचाया जा रहा है जरूरत के समान लोगों ने अधिकारियों से लगाई गुहार। 


बता दें कि शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के कपारी गांव व जोरवट गाँव को  जिलाधिकारी प्रयागराज द्वारा पूर्ण रूप से हॉटस्पॉट में तब्दील कर दिया गया जिसके 3 किलोमीटर एरिया को पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है। जिसमें स्थानीय प्रशासन ने कपारी व नगर पंचायत शंकरगढ़ में होम डिलीवरी की व्यवस्था के लिए दुकानदारों को चयनित किया गया है। 


परंतु कुछ दुकानों के होम डिलीवरी के द्वारा व्यवस्थाएं कि जा रही है। परंतु कपारी गांव से सटे जोरवट,बेमरा,बेरुई,बधवा, रानीगज जैसे कई गांव है जहां अभी तक कोई दुकानदारों का आवंटन नहीं हुआ है। जिससे वहां के लोग काफी परेशान हैं। कपारी गांव के कुछ लोगों ने आरोप लगाया है कि उक्त गांव में सारी व्यवस्थाएं खराब है क्योंकि यहां के सारे लोग क्वरेन्टीन के लिए प्रयागराज जा चुके हैं।
 


जो कुछ लोग अपने घरों में पड़े हैं वह भी अपने आप को कोस रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने दिनेश तिवारी पूर्व मीडिया प्रभारी भाजपा जिला प्रयागराज से गुहार लगाई उन्होंने तत्काल इस बारे में  उपजिलाधिकारी बारा संदीप भागिया से बात किया तो उन्होंने बताया कि कपारी और जोरवट में घर घर सप्लाई शुरू है।पगुवार , रनिगंज, चुंदवा, बंधवा हमने बंद नहीं कराया है, दुकान खुल सकती हैं तथा शिवराजपुर, बेमरा व लकहर से दुकाने सम्बद्ध कर दी गई हैं,  वहाँ भी कुछ ही देर में सप्लाई शुरू हो जाएगी।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में