1600 किलोमीटर पैदल चल कर आये लड़के ने गांव पहुँचकर तोड़ा दम , श्रावस्ती अधिकारियो के ऊपर लापरवाही का आरोप
श्रावस्ती,(स्वतंत्र प्रयाग) देशभर मे लॉक डाउन से परेशान लोग अब भूख से मरने के बजाए पैदल चलकर जाना पसंद आ रहा है, लेकिन अब लोगों की जान भी इससे जानें लगी है, लॉकडाउन में मुंबई में फंसे 27 वर्षीय युवक को परेशानी हुई, तो वह 1,600 किलोमीटर पैदल चलकर सोमवार सुबह यूपी के श्रावस्ती जिले गांव पहुंचा।
घरवालों के पास रहकर वो कुछ घंटे तक रहा था, लेकिन सूचना मिलते ही तुरंत क्षेत्रीय अधिकारियों ने उसे स्कूल में बने क्वारंटीन सेंटर में डाल दिया जहां चार घंटे बाद उसकी मौत हो गई।
गांववालों ने कहा कि युवक ने पैदल आने की बात बताई थी लेकिन अधिकारियों की लापरवाही की वजह से लड़का नहीं बच सका, दिन चढ़ते ही उसे पेट दर्द के साथ उल्टी-दस्त शुरू हो गए इससे पहले कि एंबुलेंस पहुंचती युवक ने दम तोड़ दिया।
सीएमओ ने मृतक के सैंपल कोरोना जांच को भेजे हैं संपर्क में आए परिवार के 8 लोगों को स्कूल में ही क्वारंटीन किया गया है घटना मल्हीपुर थाना के मटखनवा गांव की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें