अमेरिका में 10 लाख 12399 कोरोना पॉजिटिव , 58 हजार से अधिक की हुई मौत , ट्रम्प ने कहा हर एक व्यक्ति के मौत का बदला लेंगे चीन से



वाशिंगटन,(स्वतंत्र प्रयाग)कोरोना वायरस (Covid-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इसके संक्रमण के मामले 10 लाख से अधिक हो गए हैं अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और इसके संक्रमण से अब तक 58 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है  वहीं अमेरीकन राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि, हम हर चीज का बदला चीन से लेंगे, जल्द ही चीन को यहाँ हो रहे खर्चों का बिल भी भेजेंगे।


वहीं इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका आने वाले लोगों की कोरोना जांच होगी  जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 58 हजार को पार कर 58348 पहुंच गई है।


जबकि संक्रमितों की संख्या 10 लाख का आंकड़ा पार कर 10,12399 हो गई है अमेरिका में एक लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक भी हुए हैं अमेरिका का न्यूयाॅर्क और न्यूजर्सी प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है  अकेले न्यूयाॅर्क में कोरोना संक्रमण के करीब तीन लाख मामलों की पुष्टि हो चुकी है।


जबकि 22 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है न्यूजर्सी में अब तक कोरोना संक्रमण के एक लाख से अधिक मामले सामने आए हैं जबकि छह हजार से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है  सीएसएसई के मुताबिक मैसाचुसेट्स, इलिनॉयस, कैलिफोर्निया और पेंसिल्वेनिया ऐसे प्रांत हैं जहां अब तक कोविड-19 के 40 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।


वायरस से गंभीर रूप से जूझ रहा अमेरिका अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के यात्रियों के लिए कोरोना जांच अनिवार्य रूप से लागू करने की योजना बना रहा है  इसके तहत कोविड-19 से प्रभावित देशों से आने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से कोरोना जांच करवानी होगी।


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में नियमित प्रेस वार्ता में इस योजना की जानकारी देते हुए कहा कि हम ऐसी प्रणाली स्थापित करने जा रहे हैं जिसमें हम कुछ जांच करेंगे हम इस योजना पर एयरलाइंस कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।


ट्रंप ने कहा कि अमेरिका आने वाले लोगों को विमान में सवार होने से पहले शरीर के तापमान और कोरोना वायरस की जांच करानी होगी  अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए कहा कि ऐसा नियम विशेष रूप से उन देशों के यात्रियों के लिए बनाया जाएगा जो इस महामारी से गंभीर रूप से प्रभावित हैं।


ट्रंप ने ब्राजील का उदाहरण दिया  इससे पहले अमेरिका कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए चीन और यूरोपीय देशों के नागरिकों पर यात्रा प्रतिबंध लागू कर चुका है उन्होंने यात्री विमान सेवा में यात्रा के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य करने के विचार का भी समर्थन किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा