मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी में गरीबो को लूट रहा  हॉस्पिटल , कोरोना की खाली रिपोर्ट आने तक बना दिया एक लाख का बिल

 



भोपाल,(स्वतंत्र प्रयाग) देशभर मे कोरोना आपदा से हर कोई लड़ाई लड़ रहा है, वहीं कुछ मुनाफा खोर इसे भी अपना बिजनेस टाइम समझ कर लोगों से दुगुनी कीमत वसूल कर रहे हैं, यहाँ तक की निशुल्क करने वाले इलाज़ के लिए भी पैसा जमा करवा रहे हैं।


मध्य प्रदेश मे एक बार फिर से भ्रष्टाचार को लेकर सरकार निशाने पर है, कोरोना के मरीजों का सरकार की ओर इलाज कराने का दावा खोखला साबित हो रहा है  शासन की ओर से निशुल्क इलाज मिलना तो दूर, उल्टे मरीज निजी अस्पतालों की 'लूट' का शिकार हो रहे हैं।


कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लेने से लेकर रिपोर्ट आने तक मरीज को लंबा इंतजार करना पड़ा रहा है  अधिकारियों का कहना है कि मरीज जब तक पॉजिटिव घोषित नहीं होता, तब तक इलाज शासन की जवाबदारी नहीं है।


सैंपल लेने से रिपोर्ट आने तक के इस लंबे इंतजार के बीच अस्पताल मरीज के परिवार को लंबा-चौड़ा बिल थमा रहे हैं  उस पर मनमानी ये कि बिल भुगतान के लिए मेडिक्लेम को स्वीकार करने के बजाय नकद पैसा देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है प्रशासन के अधिकारी अलग-अलग तर्क देकर अस्पतालों की मनमानी का खामोशी से साथ दे रहे हैं।


कोरोना की पीड़ा को अस्पतालों के रवैये और अधिकारियों के असहयोग ने और बढ़ा दिया है  प्रदेश सरकार कोरोना के मरीजों का इलाज तो अपनी ओर से करा रही है, लेकिन इस बारे में लिखित आदेश से लेकर अस्पतालों के लिए गाइडलाइन तक जारी नहीं की।


सोमवार को कोविड-19 पॉजिटिव महिला मरीज को अस्पताल और प्रशासन के रवैये के बीच इलाज आगे बढ़ाने के लिए 12 घंटे से ज्यादा इंतजार करना पड़ा  देवास की महिला मरीज को कोरोना के लक्षण मिलने और तबीयत बिगड़ने के बाद इंदौर लाया गया था।


अरबिंदो अस्पताल के बाहर तैनात अधिकारियों ने उन्हें गुमास्ता नगर स्थित अरिहंत अस्पताल भेज दिया  महिला वहां भर्ती हुई और सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए  26 अप्रैल की रात महिला की पॉजिटिव रिपोर्ट आई  अस्पताल और प्रशासन ने स्वजन को खबर दी कि आगे के इलाज के लिए अरबिंदो अस्पताल शिफ्ट करना होगा।


सोमवार सुबह महिला को शिफ्ट करने की बारी आई तो अस्पताल ने 1.20 लाख रुपये का बिल मरीज के बेटे को दिया और नकद पैसा जमा करने के लिए कहा  बेटे ने कहा कि मेडिक्लेम है तो नकद पैसा क्यों मांगा जा रहा  पूरा परिवार देवास में क्वारंटाइन है तो तुरंत पैसे कैसे लाऊंगा।


इस पर अस्पताल ने बिल भुगतान नहीं करने तक मरीज के शिफ्ट होने से रोक लगा दी  मरीज के बेटे के मुताबिक इस दौरान मदद के लिए शहर की कोविड हेल्पलाइन के सभी नंबरों पर फोन लगाया ज्यादातर पर बात ही नहीं हो सकी  एक जगह से एसडीएम संतोष टैगोर का नंबर दिया  एसडीएम से बात हुई तो उन्होंने कहा कि शासन पॉजिटिव आने के बाद ही इलाज कराएगा  अस्पताल का बिल पॉजिटिव रिपोर्ट आने के पहले का है, लिहाजा बिल भरे दें।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा