डॉक्टर नर्स पैरामेडिकल स्टॉफ  तथा कम्युनिटी हेल्थ वर्कर सभी लोग प्रयागराज तथा प्रदेश को कोरोना मुक्त कराने में लगे है प्रशंसनीय है: सिद्धार्थ नाथ सिंह



प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग), कैबिनेट मंत्री के मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने संदेश में कहा है कि शहर हो या गाँव,ऐसा लग रहा है,जैसे प्रदेश में एक बहुत बड़ा यज्ञ की आहुति चल रहा है।जिसमें हर कोई अपना योगदान देने के लिये संकल्पित है।शंख,ताली, थाली,दीया,मोमबत्ती ने प्रदेश में एकता की शक्ति को जन्म दिया हैं।


जिस प्रेरणा से प्रयागराजवासियों ने कुछ न कुछ करने की संकल्प ले रखा है,हर किसी को ईश्वर प्रेरित कर रहा है कि गरीबों के लिए खाने से लेकर, राशन की व्यवस्था तत्परता से समाजसेवियों और प्रशासन मिलकर व्यवस्थित कर रखा है। योगी जी द्वारा गरीबों एवं दिहाड़ी मजदूरों के खाते में पैसे सीधे ट्रांसफर किए जा रहे हैं।


वृद्धावस्था पेंशन जारी की गई है।गरीबों को तीन महीने के मुफ़्त गैस सिलेंडर, राशन जैसी सुविधायें भी दी जा रही हैं।स्थानीय प्रशासन जो जिम्मेदारी निभा रही हैं,उसकी कोरोना के खिलाफ़ लड़ाई में बहुत बड़ी भूमिका है। उनका ये परिश्रम बहुत प्रशंसनीय हैं।मैं प्रदेश के जिलाधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन तथा मेडिकल टीम की भी इस बात के लिए प्रशंसा करूँगा विशेषतौर प्रयागराज के कोरोना योद्धाओं ने इस महामारी से निपटने में बहुत सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।


हमारे डॉक्टर,नर्स,पैरा मेडिकल स्टाफ,कम्यूनिटी हेल्थ वर्कर और ऐसे सभी लोग,जो प्रयागराज व प्रदेश को कोरोना-मुक्त वातावरण बनाने में दिन-रात जुटे हुए हैं।जन और समाज का सहयोग अपेक्षित है।उन्हें बधाई देकर मनोबल बढ़ाए।सरकार हर गरीब व्यक्ति के द्वार पर खड़ी है।
     


   


उपस्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर सल्लाहपुर के डॉ राज करण सिंह एवं एएनएम निर्मला सिंह को मंडल अध्यक्ष दीनानाथ कुशवाहा,राम नरेश पटेल,महामंत्री पिंटू कुशवाहा ने कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के द्वारा उपलब्ध सैनिटाइजर केन और पाउच भेंट किया।
     


  आर्य कन्या डिग्री कालेज के प्रिंसिपल डॉ रमा सिंह ने बताया कि शहर पश्चिमी के विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने फोन पर कोरोना वातावरण के दौरान हाल चाल जानने के लिए पूछा आप परिवार सहित कुशलक्षेम है।


मैंने कहा हां ठीक हूँ।पार्टी एवं सिविल डिफेंस का कार्यकर्ता होने के नाते अपने दायित्व का निर्वहन कर रही हूँ।तब मंत्री जी ने बोला कि जनता के बीच पहुँचने का कार्य रहे है तो लोगों को लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिग का अपील अवश्य करिएगा।कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा न रहे।किसी को परेशानी न हो आज कोरोना को लेकर चर्चा करना था प्रयागराज आने पर मुलाकात होगी।डॉ रमा सिंह ने स्वागत व धन्यवाद कहा।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में