राहुल गांधी ने कहा, ये हफ्ता भारतीय सिनेमा के लिए काफी दुःखद



नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग) बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता ऋषि कपूर का वीरवार को निधन हो गया है  अभिनेता को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद बुधवार को एच एन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली  बालिवुड ह​स्तियों से लेकर राजनेताओं ने भी उनके निधन पर दुख जताया है।


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ऋषि कपूर के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा कि ये हफ्ता भारतीय सिनेमा के लिए काफी दुख देने वाला है, एक और लिजेंड ऋषि कपूर आज हमारे बीच से चले गए  एक शानदार अभिनेता, जो हर पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक थे।


वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह खबर सुनकर गहरा दुख हुआ  उन्होंने अपने पूरे करियर में भारतीयों की कई पीढ़ियों का मनोरंजन किया  कितना भयानक नुकसान हुआ  शोकग्रस्त परिवार के प्रति मेरी संवेदना।


भगवान उनकी आत्मा को शांति दे  वहीं कवि कुमार विश्वाश ने ट्वीट कर लिखा कि बाल कलाकार से ले कर चार्मिंग युवा, एक परिपक्व अभिनेता और फिर एक वरिष्ठ अभिनेता, आप से राब्ता बना ही रहा  विरासत में मिली पूंजी को निभाना और उसे अगली पीढ़ी तक अक्षत-अक्षर-अनघ रूप में पहुँचाना मुश्किल काम होता है  आप ने निभाया, दिखाया, सिखाया! विदा! ॐ शांति ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा