साइकिल चलाते समय युवक ने नही पहना हेलमेट तो पुलिस ने काट दिया चालान , शोशल मीडिया पर पुलिस की हो रही जमकर आलोचना
केरल,(स्वतंत्र प्रयाग), केरल में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक शख्स का आरोप है कि उसका इसलिए चालान काट दिया गया क्योंकि वह बिना हेलमेट के साइकल चला रहा था।
इस मामले की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है।
पुलिस ने लगाया 2 हजार का जुर्माना मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के कासिम केरल के कासरगोड जिले में रहते हैं, वो बीते हफ्ते कुम्बाला हाईवे पर साइकल से जा रहे थे।
तभी केरल पुलिस ने उन्हें रोक लिया और तेज रफ्तार में साइकल चलाने पर 2,000 रुपये का जुर्माना भरने को कहा। कासिम ने कहा कि उनकी रोज की कमाई ही 400 रुपये है, वो 2,000 रुपये नहीं भर सकते। इसके बाद पुलिस उनसे जुर्माने के रूप में 500 रुपये वसूल लिए।टायर की हवा निकालने का आरोपइतना ही नहीं, पुलिसवालों पर यह भी आरोप है कि उन्होंने कासिम की साइकल की हवा निकाल दी।
साथ ही कासिम को पुलिस ने चालान की जो रसीद दी उसमें जिस वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर है, उस नंबर पर एक महिला के नाम से स्कूटर रजिस्टर्ड है। लोगों को इस मामले की खबर बुधवार को हुई जब कासिम ने अपने साथ हुई इस घटना का विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला।
सोशल मीडिया पर विडियो अपलोड होने के बाद से लोग कासिम का समर्थन कर रहे है। डिस्ट्रिक्ट पुलिस चीफ ने भी जांच के आदेश दिए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना में एसआई को दोषी पाया गया है और अब विभाग उसके खिलाफ ऐक्शन ले सकता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें