देश भर में कोरोना पॉजिटिव 31,408 मरीज , 1008 लोगो की हो चुकी मौत , 9 राज्य में संक्रमित लोगो की संख्या 1000 से अधिक



नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग) देश में कोरोना वायरस से मरीजों की संख्या लगातार बढती जा रही है  मरीजों की संख्या बढ़कर 31332 हो गई है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ताजा आंकड़ो के अनुसार , देश में कोरोना के मामले बढ़ गए हैं  देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 31332 हो गई है।


इसमें 7635 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है  स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक 1007 लोगों की कोरोना वयारस से जान जा चुकी है देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 31 हजार 408 हो गई है बुधवार को पश्चिम बंगाल में 28, राजस्थान में 19 और ओडिशा में 1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।


इससे पहले मंगलवार को कोरोना संक्रमण के एक दिन में सबसे ज्यादा 1902 मामले सामने आए  अब तक 7747 मरीज, यानी करीब 25% मरीज ठीक हो चुके हैं  9 राज्यों में संक्रमितों की संख्या 1000 से ज्यादा है  मरीजों के ठीक होने के मामले में तेलंगाना की स्थिति सबसे बेहतर है।


यहां 1009 संक्रमितों में से 374, यानी करीब 37% ठीक हो चुके हैं इसके बाद 33% के साथ दिल्ली दूसरे नंबर पर है 1000 से कम मरीजों वाले राज्यों में केरल में 74% और हरियाणा में 73% मरीजों की अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है मंगलवार को महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 728 मरीज मिले।


इसके बाद गुजरात में 226, मध्यप्रदेश में 222, दिल्ली में 206 और राजस्थान में 102 मरीज बढ़े  ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 31 हजार 332 संक्रमित हैं इनमें से 22 हजार 629 का इलाज चल रहा है।


7695 ठीक हुए हैं और 1007 की मौत हुई है स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 23.83% हो गई है  17 ऐसे जिले हैं जहां पहले केस आए थे, लेकिन पिछले 28 दिनों में यहां कोई मामले सामने नहीं आए।


मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि आईसीएमआर का कहना है कि कोरोना के लिए कोई थैरेपी नहीं है  ऐसे में प्लाज्मा थैरेपी को इसके लिए इलाज नहीं कहा जा सकता है आईसीएमआर ने सिर्फ अध्ययन करने के लिए इसे शुरू किया है इस बीच, नगालैंड सरकार ने पेट्रोल पर 6 रुपए और डीजल पर 5 रुपए कोविड-19 सेस लगाया ऐसा करने वाला यह देश का पहला राज्य है।


कोरोनावायरस का संक्रमण देश के 26 राज्यों में फैला है 6 केंद्र शासित प्रदेश भी इसकी चपेट में हैं  इनमें दिल्ली, चंडीगढ़, अंडमान-निकोबार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पुडुचेरी शामिल हैं मध्यप्रदेश में संक्रमित की संख्या 2387 है, यहां मंगलवार को कुल 222 नए मरीज मिले।


इनमें इंदौर सेंट्रल जेल के 19 संक्रमित कैदी शामिल हैं इन्हें अस्थाई जेल में शिफ्ट किया जाएगा  अब तक इंदौर में 1372, भोपाल में 458 और उज्जैन में 123 मरीज मिल चुके हैं  उत्तरप्रदेश में संक्रमित की संख्या 2053 है, प्रदेश में मंगलवार को 67 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।


इनमें सबसे ज्यादा 17 मरीज आगरा में मिले इसके बाद 13 रिपोर्ट वाराणसी में पॉजिटिव आईं. राज्य में आगरा में सबसे ज्यादा 401 संक्रमित हैं यह बीमारी यहां 75 में से 60 जिलों में फैल चुकी है महाराष्ट्र में संक्रमित की संख्या 9318 है, यहां मंगलवार को 728 नए मामले सामने आए।


इसी के साथ राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 9 हजार 318 तक पहुंच गई है  5 हजार 982 संक्रमित अकेले मुंबई में हैं  राज्य में इस बीमारी से अब तक 400 लोगों की मौत हो चुकी है  राजस्थान में संक्रमित की संख्या 2383 है, यहां बुधवार को 19 नए मामले आए।


इनमें से अजमेर में 11, जयपुर में 5, जबकि उदयपुर, बांसवाड़ा और जोधपुर में 1-1 मरीज मिला  राज्य में मंगलवार को 102 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई बिहार में संक्रमित की संख्या 366 है, यहां मंगलवार को संक्रमण के 20 नए मामले आए।


इनमें से गोपालगंज में 6, कैमूर भबुआ में 4, जेहानाबाद में 3, मुंगेर में 2, जबकि बक्सर, बांका, सीतामढ़ी, शेखपुरा और अररिया में 1-1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई राज्य में कोरोना के सबसे ज्यादा 92 मरीज मुंगेर में हैं  दिल्ली में संक्रमित की संख्या 3314 है, यहां मंगलवार को नीति आयोग के एक अफसर समेत 206 पॉजिटिव मिले।


इसके बाद दिल्ली स्थित बिल्डिंग को दो दिन के लिए सील कर दिया गया इस दौरान पूरी बिल्डिंग को सैनिटाइज किया जाएगा  वहीं, सफदरगंज अस्पताल में भर्ती सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर ने दम तोड़ दिया  12 नए जवान संक्रमित मिले हैं  केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 47 हो गई है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में