स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखकर युवक हुआ फरार , चेन्नई से चलकर आया था अपने ससुराल तालापार
शंकरगढ़/प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग), शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ( रेणहवा पूर्वा ) तालापार गांव में एक युवक चेन्नई से चलकर पहुंच गया जिसकी सूचना ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग को दिया । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भेजी गई टीम को देखकर युवक घर से भाग कर फरार हो गया।
बता दें शंकरगढ़ के तालापार गांव निवासी दीनबंधु के घर उसका दामाद कमल रावत चेन्नई से अपने घर चूल्हे गांव मानिकपुर के लिए चला था। जिसे मध्य प्रदेश के सुहागी चेक पोस्ट बॉर्डर पर पकड़ लिया गया था। पकड़ कर के बरहा गांव के विद्यालय में क्वरेन्टीन कर दिया गया था ।
उक्त युवक विद्यालय से भागकर अपनी ससुराल तालापार पहुंचा जिसके पहुंचने पर ग्रामीणों ने उसके पहुंचने की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दीया सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम जब तालापार पहुंची तो युवक रेलवे लाइन के किनारे होते हुए जंगल की तरफ भाग गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें