मध्यप्रदेश के इंदौर जेल में 17 कैदी और दो गार्ड कोरोना पॉजिटिव , क्षमता से ज्यादा है कैदी , प्रतिदिन हो रही थर्मल सकैनिंग
इंदौर,(स्वतंत्र प्रयाग) पूरे प्रदेश भर मे कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है, हर तरफ लॉक डाउन किया गया है, वहीं अब ये वायरस जेल मे भी दस्तक दे चुका है, मध्य प्रदेश की इंदौर स्थानीय सेंट्रल जेल के 17 कैदियों के साथ दो गार्ड कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जेल अधीक्षक राकेश कुमार भांगरे और इंदौर के सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया ने इस बात की पुष्टि कर दी है वहीं बीते मंगलवार को जेल के 9 और कैदियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
आपको बताते चलें सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कुछ दिन पहले ही जेलों मे बंद ज़्यादातर उम्र दराज़ कैदियों को रिहा करने और हल्के फुल्के मामले मे दर्ज मुकदमे वालों को रिहा करने का आदेश दिया था, जिसके बाद कई जिलों और प्रदेशों मे इसका पालन भी हुआ था, लेकिन इंदौर की सेंट्रल जेल मे अभी भी क्षमता से ज्यादा कैदी मौजूद है, ऐसे मे अब कोरोना पॉज़िटिव होना एक बड़ी गंभीर समस्या की ओर इशारा कर रहा है इंदौर सेंट्रल जेल में करीब 2 050 कैदी वर्तमान में हैं जबकि क्षमता 1230 कैदियों की है जेल में हर दिन सभी कैदियों का स्क्रीनिंग की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि पिछले करीब एक पखवाड़े में सेंट्रल जेल में संक्रमितों का आंकड़ा 19 पर पहुंच गया इसमें दो जेल के गार्ड भी शामिल बताए गए हैं हालांकि संक्रमित कैदियों को अब अस्थाई जेल में भेजा जा चुका है।
जेल अधीक्षक के अनुसार कैदियों में कोरोना के लक्षण नजर आने के बाद कुल 124 कैदियों को सेंट्रल जेल कैम्पस से दूर अस्थायी जेल में रखा गया था, इनमें से आज 9 कैदियों को कोराना पॉजिटिव पाया गया है वहीं इससे पहले दो जेल गार्ड और आठ कैदियों का टेस्ट पॉजिटिव आया था अधिकारियों के अनुसार जेल में कोरोना संक्रमण 58 वर्षीय कैदी के कारण फैला है 14 अप्रैल को गिरफ्तारी के बाद इस कैदी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।
7 अप्रैल को चंदन नगर में पुलिस पर पत्थरबाजी के जुर्म में इस शख्स को गिरफ्तार किया गया था उस वक्त इस व्यक्ति के साथ उसका 25 वर्षीय पुत्र भी था बेटे के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम मामला दर्ज किया गया और इसे जबलपुर सेंट्रल जेल भेजा गया था जहां उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया था यह जानकारी मिलते ही 58 वर्षीय शख्स को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां इसका भी टेस्ट पॉजिटिव आया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें