औद्योगिक पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 16 एंड्राइड फ़ोन समेत दो अभियुक्त को भेजा जेल


प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़): पुलिस उप महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज द्वारा चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में औद्योगिक थाना की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली।


जिसमे दो अभियुक्तो को 16 मोबाइल सहित गिरिफ्तार कर लिया । पुलिस अधीक्षक जमुनापार तथा क्षेत्राधिकारी करछना के कुशल निर्देशन एवं आदेश के क्रम में औद्योगिक पुलिस तथा यस ओ जी की संयुक्त टीम ने दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके पास से 16 अदद एंड्राइड मोबाइल फोन तथा दो कीपैड मोबाइल फोन सहित एक सैमसंग कंपनी का टैबलेट बरामद कर लिया।


अभियुक्तो में जुबैर अली पुत्र साकिर अली निवासी नुरुल्ला रोड बुढ्ढा ताजिया थाना खुल्दाबाद जनपद प्रयागराज उम्र लगभग 26 वर्ष , तथा दूसरा दानियाल अंसारी उर्फ शेरु पुत्र अच्छेबाबू निवासी अटाला बैगन टोला थाना खुल्दाबाद जनपद प्रयागराज उम्र 19 वर्ष इन दोनों अभियुक्तो को औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा