सरकार उर्वरक कम्पनियों के बकाये का भुगतान करे: एफएआई

 नयी दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग): फर्टिलाइजर एसोसिएशन आफ इंडिया ने उर्वरक क्षेत्र में नीतिगत बदलाव करने तथा उर्वरक कम्पनियों के बकाये राशि का भुगतान जल्द से जल्द करने की सरकार से मांग की है।एसोसिएशन के महासचिव सतीश चन्दर और अध्यक्ष के एस राजू ने कल रात यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यूरिया की कीमतों में लम्बे समय से बदलाव नहीं किया गया है।


जबकि कई प्रकार के लागत मूल्य में वृद्धि हो गयी है। उर्वरक की खपत लगातार बढ रही है और बढती हुई जनसंख्या के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उत्पादन बढाने की जरुरत है। यूरिया इकाइयों की लागत की पूर्ति 2002-03 के आकड़ों के आधर पर की जा रही है। यूरिया में 350 रुपये प्रति टन की वृद्धि की गयी है लेकिन पिछले पांच साल से इस राशि का भी भुगतान नहीं किया जा रहा है।


उन्होंने बताया कि 25 उर्वरक कम्पनियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक नवम्बर तक इन कम्पनियों का 33691 करोड़ रुपये बकाया है। प्रत्यक्ष लाभ हस्तान्तरण योजना के लागू होने के बाद सरकार ने सब्सिडी का भुगतान हर सप्ताह करने का आश्वासन दिया था लेकिन बजट की कमी के कारण यह वादा पूरा नहीं किया गया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में