करतारपुर कॉरीडोर खोलना हमारे आर्मी चीफ का सुझाव , भारत को होगा तगड़ा नुकसान : पाक मंत्री

इस्लामाबाद (स्वतंत्र प्रयाग) : करतारपुर कॉरीडोर को लेकर पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद ने आज बयान देते हुए कहा कि करतारपुर कॉरिडोर को खोले जाने का विचार पाक आर्मी चीफ बाजवा के दिमाग की उपज थी और इससे हमेशा भारत को नुकसान होगा। बाजवा ने भारत को ऐसे घाव दे दिए हैं जिसे हिंदुस्तान हमेशा याद रखेगा।


शेख रशीद के मुताबिक करतारपुर कॉरिडोर को खोलकर जनरल बाजवा ने भारत को तगड़ी चोट दी है।
 शेख रशीद का ये बयान भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के उस शक को और भी गहरा करता है जिन्होंने सदैव कहा है कि करतारपुर कॉरीडोर के रास्ते पाक खालिस्तानी आतंकियों को शह देने की फिराक में है।


 रशीद ने भारतीय मीडिया पर आरोप लगाया कि उसने जनरल बाजवा के सेवा विस्तार को जानबूझकर बड़ा मुद्दा बनाया। पाक के रेल मंत्री ने माना कि इमरान सरकार को पाकिस्तान सेना का समर्थन हासिल है। उन्होंने कहा, इमरान खान सरकार के अभी तीन साल बचे हैंडसेट और बाजवा को भी 6 महीने नहीं, बल्कि तीन साल का सेवा विस्तार मिला है।


इसलिए हमारी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।
रेल मंत्री राशिद पहले भी अपने भारत विरोधी बयानों के लिए जाने जाते हैं और अपने बयानों से इमरान खान सरकार की भी किरकिरी कराते रहे हैं।


शनिवार को उनकी तरफ से दिया गया बयान भी कम विवादास्पद नहीं है। एक तरफ तो उन्होंने अपने पीएम इमरान खान को भी झूठा करार दिया जो करतारपुर गलियारे का श्रेय स्वयं ले चुके हैं। उनके बयान से उनकी सरकार की भी भद पिटी है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न